राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ-2025 के प्रथम चरण के अंतर्गत लॉन टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, राई मे

राई (सोनीपत),( अनिल जिंदल ), 2 अगस्त 2025 : हरियाणा सरकार के खेल विभाग एवं जिला प्रशासन सोनीपत के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ-2025 के प्रथम चरण के अंतर्गत लॉन टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ आज स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, राई (सोनीपत) में हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. अरविंद शर्मा, मंत्री, हरियाणा सरकार द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति श्री अशोक कुमार, सोनीपत जिला उपायुक्त श्री सुशील सारवान, जिला खेल अधिकारीगण, वरिष्ठ प्रशिक्षक, कोच, खिलाड़ीगण तथा गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता में हरियाणा के 22 जिलों के 220 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, साथ ही स्पोर्ट्स स्कूल, राई के 10 खिलाड़ी भी अपने कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं।
मुख्य अतिथि श्री अरविंद शर्मा ने अपने संबोधन में कहा हरियाणा की भूमि खेलों की जन्मभूमि रही है। यह आयोजन केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक सामाजिक- राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया है जिसमें खेलों के माध्यम से अनुशासन, एकता और नेतृत्व जैसे मूल्यों का संचार होता है।उन्होंने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा करें और राज्य का नाम रोशन करें।
कुलपति श्री अशोक कुमार ने कहा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, राई को इस ऐतिहासिक आयोजन की मेजबानी करना गौरव की बात है। यह प्रतियोगिता युवाओं के मन में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार करेगी। यूनिवर्सिटी का उद्देश्य केवल अकादमिक ज्ञान नहीं बल्कि खिलाड़ियों को सर्वांगीण रूप से विकसित करना है यही असली शिक्षा है।
उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों को निरंतर सहयोग व समर्थन प्रदान करता रहेगा।
उद्घाटन सत्र के बाद प्रारंभ हुई लॉन टेनिस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया।
आयोजन समिति द्वारा खिलाड़ियों के लिए आवास, भोजन, चिकित्सा, एवं सुरक्षा जैसी सभी सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिता 4 अगस्त 2025 तक चलेगी, जिसके अंत में विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।