जनसमस्याओं का त्वरित निदान करें अधिकारी : डॉ अरविंद शर्मा

गोहाना, 2 अगस्त। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा है कि अधिकारी सरकारी कार्यालय में आने वाले प्रत्येक नागरिक की समस्या को धैर्य के साथ सुनें व उनके त्वरित निदान के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने पारदर्शी व्यवस्था की है, जिसका लाभ आमजन तक पहुंचना जरूरी है।
शनिवार को सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने गोहाना के सोनीपत रोड स्थित सिंचाई विश्राम गृह में जन संवाद कार्यक्रम करते हुए आमजन से संवाद किया व उनकी समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को उचित निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने आमजन की परेशानियों के समाधान के लिए व्यवस्था को सरल बनाते हुए पांच सौ से अधिक सेवाओं व योजनाओं को ऑनलाइन करने का काम किया है।
बॉक्स
खिलाड़ियों के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे मुख्यमंत्री सैनी
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कासंडा गांव पहुंचकर अमेरिका में सम्पन्न वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में स्वर्ण पदक जीतने वाले सचिन को सम्मानित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खिलाड़ियों के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिए दिनरात कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जमीनी स्तर पर खेलों में ढांचागत विकास करने से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुभवी प्रशिक्षकों की व्यवस्था करना सुनिश्चित किया है। इससे हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खिलाडियों की मजबूत नींव के लिए आम बजट में 2000 खेल नर्सरियां स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि युवा खिलाड़ियों को भरपूर अवसर प्राप्त हों। सरकारी नौकरियों में 3 प्रतिशत आरक्षण की सुविधा युवाओं के लिए की जा रही है। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने सचिन को अपने निजी कोष से 1 लाख रुपए व उनके प्रशिक्षक अनिल कुमार को 11 हजार रुपए देने की घोषणा की।