डॉ.अर्चना गुप्ता ने किया जिला गोहाना भाजपा की बैठक को संबोधित

गोहाना, 31 जुलाई : वीरवार को जिला गोहाना भाजपा की सेक्टर 7 स्थित सामुदायिक केंद्र में बैठक संपन्न हुई। कार्यकर्ता सभा में भाजपा की प्रदेश महामंत्री डॉ.अर्चना गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची। मीटिंग की अध्यक्षता जिला गोहाना के अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक ने की। जिला प्रभारी डॉ.किरण कलकल बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रही। अपने संबोधन में डॉ. अर्चना गुप्ता ने कहा कि मंडल अध्यक्ष शक्ति केंद्र प्रमुख, बूथ पालक, बूथ अध्यक्ष की संरचना करें। कष्ट निवारण समिति के सदस्यों को जनमानस की समस्याओं को मंत्री के सामने रखने की बात कही।
इस मौके पर उनके साथ गोहाना नगर परिषद की चेयर पर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी, बीजेपी के बरोदा हल्के के पूर्व उम्मीदवार प्रदीप सांगवान, पूर्व विधायक रामफल चिड़ाना, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ.धर्मवीर नांदल, बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ.ओमप्रकाश शर्मा, नगर परिषद के मनोनीत पार्षद बलराम कौशिक, महेंद्र चिड़ाना, जितेन्द्र शर्मा, डॉ.रमेश कश्यप, भलेराम नरवाल, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रीना शर्मा, सूरत सिंह, सूरजमल शर्मा, शेर सिंह बेडवाल, ओमवीर वत्स, भूपेंद्र मुदगिल, राजेश भावड़, जस्सी खुराना, इंद्रपाल, संजय दहिया, डॉ. राममेहर राठी, जगबीर जैन, प्रवीण कश्यप, जयप्रकाश शर्मा, डॉ.रजनी नेहरा, कमलेश सैनी आदि उपस्थित रहे।