गाड़ी में पैट्रोल डलवाकर रूपये दिये बिना गाड़ी भगा ले जाने की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
न्यायालय में पेशकर भेजे जेल

गोहाना, 31 जुलाई : जिले के थाना बरोदा की पुलिस टीम नें पैट्रोल पम्प से गाड़ी में पैट्रोल डलवाकर बिना रूपये दिये गाड़ी भगा ले जाने की घटना मे संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी साहिल पुत्र सतीश निवासी खेड़ी आसरा जिला झज्जर व परवीन पुत्र नरेन्दर निवासी चिड़ाना जिला सोनीपत के रहने वाले हैं।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 29 जुलाई 2025 को कृष्ण पुत्र शिवचरण निवासी मोई हुडा जिला सोनीपत ने थाना बरोदा मे शिकायत दी कि मैं भैंसवान खुर्द के पेट्रोल पंप सिध्धि विनायक पर मेनेजर के पद पर तैनात हूँ। जो आज सुबह समय तकरीबन 6.00 पर एक लाल रंग की स्विफ्ट कार हमारे पैट्रोल पम्प से 700 रुपये का पैट्रोल डलवाकर भाग गईं। औऱ हमारे पैसे नही दिये । इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गया।
थाना बरोदा की अनुसन्धान टीम में नियुक्त उप निरिक्षक उदय ने घटना मे संलिप्त दो आरोपियों साहिल पुत्र सतीश निवासी खेड़ी आसरा जिला झज्जर व परवीन पुत्र नरेन्दर निवासी चिड़ाना जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से घटना में प्रयोग कार बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।