भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली ने सोनीपत भाजपा कार्यालय मे रखी बर्ड टॉवर की आधारशिला
बर्ड टॉवर में सुरक्षित रह सकेंगे पक्षी : मोहन लाल बड़ौली

सोनीपत, 31 जुलाई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने गुरुवार को भाजपा कार्यालय में बर्ड टॉवर बसेरे का भूमि पूजन किया और टॉवर के निर्माण की आधारशिला रखी। यह बर्ड टॉवर 60 फुट का होगा जिसमें पक्षी आराम से रह सकेंगे। इस मौके पर विधायक निखिल मदान, मेयर राजीव जैन, जिला महामंत्री तरुण देवदास और नीरज कुमार, जिला मीडिया प्रभारी एडवोकेट दिनेश अत्री और एडवोकेट राहुल खत्री भी मौजूद रहे।
मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात से पक्षियों के रैन बसेरे की शुरूआत की थी। इससे प्रेरणा लेते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला स्थित माता मनसा देवी गौशाला में पक्षियों के रहने के लिए 2024 में टॉवर की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में भी पक्षियों के लिए बर्ड टॉवर स्थापित किए गए।
जिला मीडिया प्रभारी दिनेश अत्री ने बताया कि यह बर्ड टॉवर 60 फुट का होगा और इसमें लगभग 720 पक्षी घर होंगे जिनमें लगभग 3500 पक्षी आराम से रह सकेंगे। कबूतर, चिड़िया, तोता, मैना आदि पक्षियों के लिए दाना और पानी की व्यवस्था भी यहां की जाएगी। इस टावर की विशेषता यह है कि इस पर शिकारी पक्षी नहीं आ सकेंगे। टावर को 6 मुख्य यूनिटों में डिवाइड किया जाएगा जिसकी हर यूनिट का कलर अलग अलग होगा जो पक्षियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा और ये प्री फैब्रिकेटेड फाइबर द्वारा बनाया जायेगा।
दिनेश अत्री ने बताया कि इस बर्ड टॉवर पर मौसम का कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा। पक्षी आराम से हर मौसम में सुविधाजनक तरीके से अपना जीवन यापन कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन देखने में आ रहा था कि प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे भारत वर्ष में पक्षियों के रहने व खान-पान तथा जटिल प्रजनन की प्रक्रिया होती जा रही है। हरियाणा सरकार के द्वारा पशु क्रूरता निवारण समिति जोकि पशुपालन विभाग के अंतर्गत आता है उसके द्वारा यह पहल की गई जिसके कमिश्नर हरियाणा में विजय दहिया हैं और इस मुहिम की नोडल ऑफिसर जॉइंट डायरेक्टर श्रीमती डॉक्टर पुनीता जी है।
मीडिया प्रभारी दिनेश अत्री ने बताया कि इस टावर को बनाने में लगभग 6 लाख रुपए की राशि खर्च होगी जोकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली अपने निजी अनुदान से खर्च करेंगे। इस मौके पर सोनिया मोर, हरदीप कुमार, मंत्री किशोर वशिष्ठि, त्रिभुवन कौशिक, राजेश मुकीमपुर, सुनीता सवबींइ, कुलदीप वत्स, डॉ विवेक मिश्रा, ईशा मिश्रा, सुरेंद्र मदान, राजकुमार शर्मा, आरती शर्मा, नरेश कुमार आदि गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए।