एचटेट की परीक्षाओं के चलते एचबीएसई के उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर ने किया सोनीपत मे परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण
एचटेट परीक्षा को पारदर्शिता के साथ संपन्न करवाने के लिए शिक्षा बोर्ड ने किए पुख्ता प्रबंध व चाक-चौबंद व्यवस्था : उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर

उपाध्यक्ष ने मुरथल रोड़ स्थित पीएम श्री राजकीय कन्या विद्यालय में बनाए गए परीक्षा केन्द्र पर पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अभ्यार्थी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में दे रहे हैं परीक्षा, बोर्ड मुख्यालय से हो रही है लाईव मॉनिटरिंग
सोनीपत, 31 जुलाई। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा(एचटेट) को शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और पारदर्शिता के साथ संपन्न करवाने के उद्देश्य से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड(एचबीएसई) के उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर ने सोनीपत पहुंचकर मुरथल अड्डा स्थित पीएम श्री राजकीय कन्या सीनियर सैकेण्डरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा को लेकर केन्द्रों पर बोर्ड व जिला प्रशासन द्वारा की गई सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर ने परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों से संवाद करते हुए परीक्षा केन्द्र पर उपलब्ध सुविधाओं व शांति व्यवस्था के बारे में राय ली। परीक्षार्थियों ने प्रशासन की तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि परीक्षा को पारदर्शी व निष्पक्ष बनाने के लिए प्रशासनिक और तकनीकी स्तर पर कड़े उपाए व बोर्ड द्वारा पुख्ता प्रबंध व चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। परीक्षा को शांतिपूर्ण सपन्न करवाने के लिए प्रत्येक स्तर पर पैनी नजर रखी जा रही है।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी एचटेट परीक्षा का निर्विघ्न, सुव्यवस्थित संचालन करने, विश्वसनीयता व पवित्रता बरकरार रखने के लिए ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक अपनी-अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे है ताकि कहीं भी कोई चूक न हो सके। उन्होंने कहा कि पेपर में सुरक्षा को देखते हुए सभी अभ्यार्थी कैमरों की निगरानी में परीक्षा दे रहे हैं और बोर्ड मुख्यालय से ही लाईव मॉनिटरिंग भी की जा रही है ताकि कहीं भी किसी प्रकार की गुंजाईस न रहे।
इस मौके पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से कमल सिंह, अधीक्षक रामलाल, डॉ० कुलदीप गोयत, सहायक संदीप दूहन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
पारदर्शिता के साथ परीक्षाओं का आयोजन करवाना बनी नायब सरकार की पहचान
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर ने कहा कि शांतिपूर्ण व पारदर्शिता के साथ परीक्षाओं का आयोजन करवाना नायब सरकार की पहचान बन गई है। हाल में हुई सीईटी परीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा परीक्षार्थियों को सभी सुविधाएं मुहैया करवाई गई, जिसकी आज प्रत्येक हरियाणवी प्रशंसा कर रहा है। ऐसे ही श्री नायब सिंह सैनी की दूरगामी सोच को धरातल पर साकार करने के लिए और शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा के निर्देशानुसार एचटेट पेपर को शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और पारदर्शी परीक्षा करवाने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सभी संभव कदम उठाएं हैं।
परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की किए गए प्रबंधों को लेकर उपाध्यक्ष ने की सोनीपत प्रशासन की सराहना
सोनीपत में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के लिए की गई व्यवस्थाओं को लेकर उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर ने जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि मैं यहां के जिला प्रशासन का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने बच्चों को प्रत्येक सुविधा मुहैया करवाई ताकि वह बिना तनाव के परीक्षा दे सके। सभी परीक्षा केन्द्रों पर उचित पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि कहीं भी सुरक्षा को लेकर कोई चुक न हो। परीक्षा केन्द्र पर आने वाले परीक्षार्थियों की मेटल डिटेक्टर से तलाशी, बॉयोमैट्रिक इत्यादि अनिवार्य औपचारिकताएं सही प्रकार से पूरी की जा रही है।
परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में दिखाई दे रहा है उत्साह
उपाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी व शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के नेतृत्व में आयोजित की जा रही एचटेट की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि कल शाम को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के चलते जिला प्रशासन के सहयोग से परीक्षार्थी आसानी से परीक्षा केन्द्रों में पहुंचे। युवाओं का परीक्षाओं की तरफ बढ़ता उत्साह यह साबित करता है कि हरियाणा सरकार किस प्रकार पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं संपन्न करवा रही है।
पूरी सुरक्षा के साथ संपन्न हुई एचटेट की परीक्षा
उपाध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा के नकल-विहीन एवं सुव्यवस्थित संचालन हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के लिए 220 प्रभावशाली उडऩदस्तों का गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक बोर्ड कर्मचारी/प्रतिनिधि एवं जिला उपायुक्त द्वारा नियुक्त एक-एक प्रशासनिक/राजपत्रित अधिकारी को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर धारा-163 पूर्णतया: लागू की गई है व परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र के आस-पास फोटो स्टेट की सभी दुकानें बंद हैं। बोर्ड मुख्यालय पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जो हर चीज की जानकारी एकत्रित कर रहा है। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा को देखते हुए उचित पुलिस बल की तैनाती की गई है।
उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर ने सभी परीक्षार्थियों की दी शुभकामनाएं
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर ने एचटेट की परीक्षा देने वाली सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि अगले 2-3 दिन में परीक्षा को लेकर बोर्ड द्वारा वेबसाइट पर आंसर की डाल दी जाएगी और अगस्त के आखिरी सप्ताह में परिणाम में घोषित कर दिया जाएगा।