जिला में एचटेट लेवल-1 व 2 की परीक्षा शांतिपूर्ण व पारदर्शिता के साथ हुई सपन्न
-सुबह की शिफ्ट में लेवल-2 में 33 परीक्षा केन्द्रों पर 12504 परीक्षार्थियों में से 10269 परीक्षार्थियों ने दी एचटेट की परीक्षा, -लेवल-1 शाम की शिफ्ट में 17 परीक्षा केन्द्रों पर 6305 परीक्षार्थियों में से 5015 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

सोनीपत, 31 जुलाई। उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि गुरूवार को जिला में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) लेवल-1 व 2 की परीक्षा शांतिपूर्ण व पारदर्शिता के साथ सपन्न हुई। उन्होंने बताया कि सुबह की शिफ्ट में लेवल-2 की परीक्षा के लिए 33 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे, जिनमें 12504 परीक्षार्थियों में से 10269 परीक्षार्थियों ने एचटेट की परीक्षा दी। इस दौरान 2235 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। लेवल-2 में 82.12 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने बताया कि शाम की शिफ्ट के दौरान लेवल-1 के लिए बनाए गए 17 परीक्षा केन्द्रों पर 6305 परीक्षार्थियों में से 5015 परीक्षार्थियों ने अपनी परीक्षा दी। इस दौरान 1290 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि लेवल-1 की परीक्षा 79.54 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने दी। परीक्षा को पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए जिला में तैनात किए गए ड्यूटी मैजिस्टेट पूरा दिन फिल्ड में तैनात रहे। उनके द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर सभ्ी पहलुओं पर पैनी नजर रखी गई।