नगर परिषद गोहाना चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने वार्ड 3 में स्वर्ण जयंती पार्क के रिपेयरिंग और मेंटेनेंस कार्य का किया शुभारंभ

गोहाना, (अनिल जिंदल ), 30 जुलाई– नगर परिषद गोहाना की चेयरपर्सन श्रीमती रजनी इंद्रजीत विरमानी के नेतृत्व में आज वार्ड नंबर 3 स्थित स्वर्ण जयंती पार्क के रिपेयरिंग और मेंटेनेंस कार्य का नारियल फोड़कर विधिवत शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही सेक्टर 7 पार्क, मंगलसेन पार्क और शहर के अन्य पार्कों के सौंदर्यीकरण एवं मरम्मत के कार्य भी इसी परियोजना के तहत किए जाएंगे।
इस मरम्मत कार्य के अंतर्गत पार्क की बाउंड्री वॉल की पेंटिंग, गज़ीबो, बेंच, झूले और अन्य सुविधाओं की मरम्मत एवं सुधार शामिल हैं। इस संपूर्ण कार्य का कुल बजट लगभग 49 लाख रुपये निर्धारित किया गए है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड के एमसी नरेंद्र कुमार ने की।
इस अवसर पर चेयरपर्सन श्रीमती रजनी इंद्रजीत विरमानी ने कहा कि नगर परिषद गोहाना शहर के पार्कों को आधुनिक और आकर्षक बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और हरियाली को बढ़ावा दिया जा सके।
इस मौके पर पार्षद राम सिंह सैनी, पार्षद नन्हा राम, पार्षद राजेश (सोनू), रमेश नागर, मुनी राम, सत्यवान, जगदीश बाल्मीकि, अमित सहरावत, फूलसिंह लड़वाल, धर्मपाल, पवन, राजेश, राज्योदेवीय, अंबोली देवी और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।