सोनीपत पुलिस ने 40 गुमशुदा मोबाइल फोन किए बरामद, साईबर सैल कार्यालय में फोन मालिकों को किए गए सुपुर्द

सोनीपत, 30 जुलाई : सोनीपत पुलिस ने साईबर सैल की सराहनीय कार्यवाही के तहत जुलाई माह में 40 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह (आईपीएस) एडीजीपी के कुशल नेतृत्व में तथा पुलिस उपायुक्त साईबर व पूर्वी जोन प्रबीना पी. (आईपीएस) और सहायक पुलिस आयुक्त गन्नौर श्री मलकीत सिंह के मार्गदर्शन में यह उपलब्धि संभव हो पाई है।
उप निरीक्षक कमल सिंह, ईंचार्ज साईबर सैल सोनीपत एवं उनकी टीम द्वारा इन मोबाइल फोनों को सी.इ.आईं.आर. (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल के माध्यम से ट्रेस कर बरामद किया गया। यह सभी मोबाइल फोन विभिन्न ब्रांड्स के थे और इनकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 10 लाख रुपये है।
आज दिनांक 30 जुलाई को उप निरीक्षक कमल सिंह द्वारा इन सभी मोबाइल फोन को साईबर सैल कार्यालय, राई में आयोजित एक समारोह के दौरान संबंधित मालिकों को औपचारिक रूप से सुपुर्द किया गया।
महत्वपूर्ण जानकारी:
सी.इ.आईं.आर पोर्टल पर मोबाइल फोन के गुमशुदा होने की जानकारी दर्ज करते ही फोन नेटवर्क से ब्लॉक हो जाता है, जिससे उसका दुरुपयोग नहीं हो पाता। इसी प्रक्रिया के तहत उक्त फोन बरामद कर वास्तविक मालिकों तक पहुंचाए गए हैं।
सोनीपत पुलिस की आमजन से अपील:
यदि आपका मोबाइल फोन खो जाए या चोरी हो जाए, तो बिना देर किए https://ceir.gov.in पोर्टल पर जाकर उसकी शिकायत दर्ज करें। इससे फोन का गलत इस्तेमाल रोका जा सकता है और बरामदगी की संभावना भी बढ़ जाती है।