फरीदाबाद में होगा 14 अगस्त को प्रदेश स्तरीय विभाजन विभीषिका दिवस का कार्यक्रम, मुख्यमंत्री नायब सैनी शामिल होंगें बतौर मुख्यअतिथि
प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल कौशिक भी करेंगे कार्यक्रम में शिरकत, वरिष्ठ मंत्री अनिल विज होंगे आयोजन समिति के मार्गदर्शक
चंडीगढ़, 29 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल कौशिक की अध्यक्षता में मंगलवार हरियाणा निवास में विभाजन विभीषिका दिवस के कार्यक्रम की तैयारी हेतु बैठक हुई। बैठक में राज्य स्तरीय इस कार्यक्रम को सफल करने के लिए व्यापक योजना बनाई गई। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी 14 अगस्त को प्रदेश स्तरीय विभाजन विभीषिका दिवस का कार्यक्रम फरीदाबाद में करने जा रही है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे। जबकि प्रदेश भर के सरकार व संगठन के सभी बड़े नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। राज्य स्तर पर होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर 2 से 4 अगस्त तक जिला स्तर पर बैठके होगी। बैठकों में जिला कोर कमेटी,जिला पदाधिकारी और मंडल अध्यक्ष व महामंत्री शामिल होंगे।
6 से 8 अगस्त तक जिला व विधानसभा स्तर पर संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। जिसमें पाकिस्तान में जन्मे बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा और प्रदेश की तरफ से आने वाले कार्यक्रम के मुख्य वक्ता द्वारा विभाजन विभीषिका की विस्तार से जानकारी दी जाएगी।10 से 12 अगस्त तक जिला व विधानसभा स्तर पर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
विभाजन विभीषिका दिवस की आयोजन समिति में मार्गदर्शक के रूप में पार्टी के वरिष्ठ नेता व मंत्री अनिल विज को रखा गया है जबकि जींद के विधायक कृष्ण मिड्ढा व पूर्व मंत्री सुभाष सुधा को आयोजन समिति का संयोजक बनाया गया है। समिति के सहसंयोजक के रूप में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर व पूर्व सांसद संजय भाटिया को जिम्मेदारी दी गई है। मुख्यमंत्री ने ओएसडी भारत भूषण भारती इसके अलावा समिति में विधायक घनश्याम अरोड़ा,विनोद भयाना, प्रमोद विज़, दिनेश अदलखा,निखिल मदान, सीमा त्रिखा, ललित बत्रा,श्रीमती रोजी मलिक, श्रीमती गार्गी कक्कड़, जगमोहन आनंद,भारत भूषण मिड्ढा,बोधराज सिकरी,विशाल सेठ व जगदीश चोपड़ा को दायित्व सोपा गया है।
विभाजन विभीषिका दिवस को लेकर प्रदेश भर में होंगे कई कार्यक्रम पूरे प्रदेश में जिला स्तर की बैठक की जाएगी, इन बैठकों में जिला स्तर पर संगोष्ठी के साथ-साथ विभाजन विभीषिका का दर्द सहने वाले परिवारों के बुजुर्गों को सम्मानित किया जाएगा।