बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज, खानपुर में विश्व हेपेटाइटिस डे पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

गोहाना / खानपुर कलां, 29 जुलाई : भगतफूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कालेज, खानपुर कलां, सोनीपत में मेडिसिन विभाग द्वारा हेपेटाइटिस दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मेडीसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डा० नवतेज सिंह व डा० सोनीका लाम्बा आदि चिकित्सकों ने हेपेटाइटिस रोग का ईलाज व बचाव से सम्बंधित जानकारी दी। संस्थान के चिकित्सा अधिक्षक डा० एपीएस बतरा ने बताया कि पिलिया एक गम्भीर बीमारी है । उन्होंने बताया कि इस बीमारी का ईलाज निःशुल्क किया जाता है और अब इस बीमारी से पीड़ित मरीजों और उनके परिवारों को आर्थिक लाभ के साथ-2 दूरदराज इलाज करवाने की जरूरत नहीं होगी। उन्होने बताया कि डा० सोनीका लाम्बा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
संस्थान के मेडीसियन विभाग की डा० सोनिका लाम्बा ने बताया कि इस संक्रमण की मुख्य पहचान पीलीया, दस्त, अपच, पेट में दर्द, सुजन और थकावट महसुस होना है। उन्होने बताया इससे संबंधित मरीजों के लिए जांच व दवाईया बिल्कुल निःशुल्क प्रदान की जाएगी। उन्होने बताया कि हेपेटाईटस मानसून के दौरान अधिक फैलता है और इसके बारे में जागरूक होकर हम अपना और अपने परिवार का बचाव कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि लिवर की सुरक्षा के लिए फल, सब्जियों को अच्छी तरह धोकर ही खाए ।