बीपीएस महिला विश्वविद्यालय खानपुर व भारत सरकार के उपक्रम “बोर्ड ऑफ़ अप्प्रेन्टिशिप ट्रेनिंग” नॉर्थेर्न रीजन कानपुर के मध्य हस्ताक्षरित हुआ एमओयू

खानपुर कलां / गोहाना, (अनिल जिंदल ), 29 अप्रैल। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां व शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के उपक्रम “बोर्ड ऑफ़ अप्प्रेन्टिशिप ट्रेनिंग” नॉर्थेर्न रीजन कानपुर के मध्य आज एक एमओयू हस्ताक्षरित किया गया है।
जानकारी देते हुए महिला विश्वविद्यालय की कुलपित प्रो सुदेश ने कहा कि इस एमओयू का उदेश्य अप्रेंटिशिप एम्बेडेड डिग्री प्रोग्राम को लागू करना है। जोकि नेशनल अप्रेंटिसशिप के अंतर्गत आता है।
कुलपति ने कहा कि इस एमओयू के होने से छात्राओं की रोजगार की क्षमता में वृद्धि होगी। छात्राएं अपनी पढाई के साथ साथ औधोगिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी , जिससे वो डिग्री पूरी करते ही नौकरी के लिए तैयार हो जाएँगी। कुलपति ने कहा कि इससे उद्योग और शिक्षा में बेहतर समन्वय होगा। पाठ्यक्रम की प्रांसगिकता भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि डिग्री के साथ प्रशिक्षण का अवसर मिलने से कार्यक्रम छात्राओं व अभिभावकों के लिए और भी रुचिकर बनेगा।
प्रो सुदेश ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से संस्थान की रैंकिंग में भी सुधार होता है। उन्होंने कहा कि यह एमओयू एक रणनीतिक कदम शिक्षा और उद्योग की खाई को पाटने का काम करेगा। यह न केवल संस्थान की प्रतिष्ठा, गुणवत्ता और दीर्घकालिक विकास के लिए भी अत्यंत लाभकारी है।