अवैध शराब की एक पुर्व की घटना में संलिप्त दुसरे आरोपी को किया गिरफ्तार,न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमांड पर

सोनीपत, (अनिल जिंदल ), 29 जुलाई : जिले की क्राईम युनिट पश्चिम सोनीपत (सी.आईं.ए. -1) की पुलिस टीम ने अवैध शराब की एक पुर्व की घटना में संलिप्त दुसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी साहिल उर्फ विक्की पुत्र शमशेर निवासी जौली जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत 21 अप्रैल 2024 को क्राईम युनिट पश्चिम सोनीपत (सी.आईं.ए. 1) में नियुक्त सहायक उप निरिक्षक सुरेन्द्र अपनी पुलिस टीम के साथ गस्त पड़ताल हेतु नजदीक बस अड्डा खरखौदा के पास मौजुद था कि खुफिया जानकारी मिली कि मोनु पुत्र सुरेन्द्र निवासी विकास कॉलोनी जिला करनाल व विक्की निवासी गोहाना दोनो अलग-अलग दो गाड़ियों मे एक साथ आगे पीछे अवैध शराब लेकर सोनीपत खरखौदा बाईपास की तरफ से के. एम. पी. के रास्ते से बिहार के लिये जाएगें यदि सोनीपत झज्जर रोड बाईपास खरखौदा के आस पास नाकाबन्दी की जाये तो वे दोनों अवैध शराब व गाड़ी सहित काबू आ सकते है। जो सुचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा बाईपास फलाईओवर खरखौदा के पास पहुंचकर नाकाबन्दी शरु की गई। जो करीब 20 मिनट बाद दो गाडियां आगे पीछे सोनीपत खरखौदा बाईपास की तरफ से आती हुई दिखाई दी जो पुलिस टीम नें एक गाडी को रोककर चालक को गाडी सहित काबू किया। परन्तु पीछे पीछे आ रही गाडी का चालक अन्धेरे का फायदा उठाकर गाडी को मौका पर छोडकर फरार हो गया जो नामपता पुछने पर काबु किये गए चालक ने अपना नाम पता मोनु उर्फ लवली सिहं पुत्र सुरेन्द्र निवासी विकास कॉलोनी जिला करनाल बतलाया तथा भागने वाले चालक का नाम विक्की निवासी गोहाना जिला सोनीपत बतलाया। जो पुलिस टीम ने गाडी की नियमानुसार तलाशी ली तो गाडी के अन्दर कुल 924 बोतल शराब मार्का ऑफिसर चॉइस व्हिस्की बरामद हुई थी। जो दुसरी गाडी को चैक किया तो गाडी के अंदर कुल 1236 बोतल शराब मार्का ऑफिसर चॉइस व्हिस्की बरामद हुई थी। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता के अन्तर्गत थाना खरखौदा में अभियोग दर्ज किया गया था।
क्राईम युनिट पश्चिम सोनीपत (सी. आईं. ए. -1) की अनुसंधान टीम ने आरोपी मोनु पुत्र सुरेन्द्र निवासी विकास कालोनी जिला करनाल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए क्राईम युनिट पश्चिम सोनीपत (सी आईं ए -1) की अनुसंधान टीम में नियुक्त सहायक उप निरिक्षक संजीव ने घटना में संलिप्त दुसरे आरोपी साहिल उर्फ विक्की पुत्र शमशेर निवासी जौली जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है ।