गाड़ी में पैट्रोल भरवाकर रूपये दिये बिना गाड़ी भगाकर ले जाने की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना में प्रयोग कार की बरामद, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल

गोहाना, (अनिल जिंदल ), 29 जुलाई : जिले के थाना सदर गोहाना की पुलिस टीम नें पैट्रोल पम्प से गाड़ी में पैट्रोल डलवाकर बिना रूपये दिये गाड़ी भगा ले जाने की घटना मे संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अजय पुत्र रमेश निवासी गांव गंगाना जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 28 जुलाई 2025 को प्रिंस पुत्र बिजेन्द्र निवासी गाँव बिचपङी जिला सोनीपत ने थाना सदर गोहाना मे शिकायत दी कि मैने गोहाना सफीदों रोङ पर गाँव बिचपङी के नजदीक माँ जगदम्बा पैट्रोल पम्प स्टेशन कर रखा है। जो आज समय सांय तकरीबन 7:53 पर एक कार जिसमे एक व्यक्ति सवार था जिसने हमारे पैट्रोल पम्प से 300 रुपये का पैट्रोल डलवाकर भाग गया। औऱ हमारे पैसे नही दिये । इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना सदर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
थाना सदर गोहाना की अनुसन्धान टीम में नियुक्त सहायक उप निरिक्षक दलबीर ने घटना मे संलिप्त आरोपी अजय पुत्र रमेश निवासी गांव गंगाना जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से घटना में प्रयोग कार बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज गया।