गायक मीता बरोदा पर जानलेवा हमला करने की घटना मे संलिप्त दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार
न्यायालय मे पेश कर लिए पुलिस रिमाण्ड पर

गोहाना, 28 जुलाई : पुलिस उपायुक्त गोहाना भारती डबास के कुशल नेतृत्व मे जिले के थाना बरोदा की पुलिस ने युवक पर जानलेवा हमला करने की घटना मे संलिप्त दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी विजय पुत्र धर्मपाल निवासी अहुलाना व अजय पुत्र कुलदीप निवासी गांव बरोदा जिला सोनीपत के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि दिनांक 24 जुलाई 2025 को अमित पुत्र रणधीर निवासी गाँव बरोदा जिला सोनीपत ने थाना बरोदा मे शिकायत दी कि आज तकरीबन 9.50 PM पर मन्जीत पुत्र रामनिवास बरोदा मेरे निर्माणाधीन फार्म हाऊस पर आया। और मन्जीत पुत्र रामनिवास ने आते ही हमारे साथ विधान सभा चुनाव की रंजीश रखते हुए गाली गलौच शुरू कर दी जिस पर मैनें व मेरे साथियो ने मन्जीत को समझाने का प्रयास किया कि “चुनाव समाप्त हो चुका है अब उस समय की आपस की कहासुनी भी समाप्त हो चुकी है तू हमारे साथ गलत व्यवहार मत कर” इतने मे उसने अपनी आट मे से पिस्तौल निकाला और दो बार हवा मे गोली चलाई जिसके बाद मैनें उसको फिर से समझाने का प्रयास किया । ओर उसने कहा कि “मै दो हथियारों की गोलीयाँ तेरे ऊपर चला सकता हूँ।“ एक दूसरा हथियार भी अपनी आंट मे से निकाला मेरी तरफ तान कर चलाने लगा लेकिन उस पिस्तौल मे गोली शायद अटक गई होगी और गोली मेरे ऊपर नही चल पायी। मै बाल बाल बच गया और मै एकदम से घबरा भी गया। वह मौका पाकर मौके से अपनी गाड़ी मे भाग गया। भागते हुए उसका एक पिस्तौल मौके पर गिर गया। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं व शस्त्र अधिनियम के तहत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना बरोदा की अनुसंधान टीम मे नियुक्त सहायक उप निरिक्षक विनोद ने घटना मे संलिप्त व मुख्य आरोपी मंजीत के सहयोगी एक आरोपी संदीप पुत्र हवा सिंह निवासी गांव बरोदा जिला सोनीपत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, अब घटना में संलिप्त दो और आरोपियों विजय पुत्र धर्मपाल निवासी अहुलाना व अजय पुत्र कुलदीप निवासी गांव बरोदा जिला सोनीपत को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।