बीपीएस महिला विश्वविद्यालय खानपुर कैंपस स्कूल की कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने निकाली नशा जागरूकता अभियान के तहत प्रभात फेरी
बीपीएस महिला विश्वविद्यालय खानपुर कैंपस स्कूल मे प्रहरी कलब का गठन

खानपुर कलां/ गोहाना, 28 जुलाई। हरियाणा सरकार द्वारा गठित राज्य स्तरीय नारकोटिक्स समन्वय केंद्र के तत्वावधान में आज भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां स्थित कैंपस स्कूल में प्रहरी कलब का गठन किया गया | विश्वविद्यालय स्थित नारकोटिक्स समन्वय केंद्र की नोडल अधिकारी डॉ मंजू पंवार व डॉ कृतिका दहिया की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल के कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने नशा जागरूकता अभियान के तहत ‘पोस्टर एवं स्लोगन के साथ नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए प्रभात फेरी निकली और समाज व विश्वविद्यालय परिसर को जागरूक करने का काम किया ।
अपने सन्देश में महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुदेश ने कहा कि नशा समाज को खोखला कर रहा है . जिस तरह से युवा नशे की गर्त में डूब रहे है, यह निश्चित ही बड़ी चिंता का विषय है . समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता ही इसकी रोकथाम हो सकती है | कुलपति ने कहा कि हम सब को मिलकर नशे के खिलाफ लड़ना पड़ेगा तभी हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को नशे से बचा पाएंगे |
इस अवसर पर कैंपस स्कूल की प्राचार्य डॉ० सरोज सिंह ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए कहा कि नशा न केवल हमारे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है अपितु हमारे उज्ज्वल भविष्य का भी विनाश करता है। अत: सभी विद्यार्थी प्रण लें कि भविष्य में नशे से दूर रहेंगे।