AdministrationBreaking NewsPoliticsSocialSonipatबीजेपी

मुख्यमंत्री के ओएसडी वीरेंद्र बढख़ालसा के भतीजे प्रीत दहिया के असामयिक निधन पर केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल ने जताया गहरा शोक

सोनीपत, 26 जुलाई। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री वीरेंद्र बढख़ालसा के 22 वर्षीय भतीजे प्रीत दहिया, सुपुत्र श्री जयदेव दहिया के निधन पर बढखालसा गांव स्थित उनके निवास पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया। प्रीत दहिया का एक दर्दनाक सडक़ दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया था। श्री मनोहर लाल ने कहा कि यह खबर न केवल परिवार के लिए, बल्कि समूचे क्षेत्र और समाज के लिए अत्यंत पीड़ादायक है।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

श्री मनोहर लाल ने परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रीत दहिया एक प्रतिभावान, सौम्य और विनम्र स्वभाव का युवा था, जिसकी असामयिक विदाई से मन व्यथित है। इस कठिन समय में मैं परिवार के साथ खड़ा हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

श्री मनोहर लाल ने यह भी कहा कि युवा अवस्था में इस प्रकार का चला जाना न केवल परिवार बल्कि समाज के लिए भी अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं। प्रीत दहिया के निधन पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button