29 हजार रुपए चोरी करने के आरोपी को चोरीशुदा रुपयों के साथ किया गिरफ्तार
घटना मे प्रयोग मोटरसाईकिल भी की बरामद, न्यायालय मे पेश कर भेजा जेल

गोहाना, (अनिल जिंदल ), 23 जुलाई : जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस ने मकान का ताला तोड़कर 29 हजार रुपए चोरी करने की सुचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए घटना मे संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मोहित पुत्र उमेद निवासी बिचपड़ी जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 22 जुलाई 2025 को रामअवतार पुत्र रामकुवांर निवासी गाँव गढ़ी उजाले खाँ गोहाना ने थाना शहर गोहाना मे शिकायत दी कि आज मै अपने परिवार सहित गोहाना बाजार में सामान लेने के लिए गया हुआ था और अपने मकान पर ताला लगा दिया था जब समय तकरीबन 1 बजे दिन में हम समान लेकर वपिस अपने घर पर आए तो घर के अंदर का ताला टूटा हुआ था और समान बिखरा हुआ था। जो समान चैक किया तो समान मे रखे 29 हजार रुपये मुझे नही मिले। जो हमारे मकान से एक शख्स दिवार कूद कर भागने लगा जिसको हमने काबू किया जो हमने शख्स का नाम पूछा तो उसने अपना नाम मोहित पुत्र उमेद निवासी गांव बिचपड़ी बतलाया जो मोहित ने ही मेरे मकान मे चोरी की है। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
थाना शहर गोहाना की अनुसंधान टीम मे नियुक्त सहायक उप निरिक्षक दिनेश ने सुचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए अपनी पुलिस टीम के साथ घटना मे संलिप्त आरोपी मोहित पुत्र उमेद निवासी बिचपड़ी जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से चोरीशुदा 29 हजार रुपये व घटना मे प्रयोग मोटरसाईकिल बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।