चेयर पर्सन ने वार्ड नंबर 18 में 6.62 लाख रुपये से बनने वाली नई गली के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर किया शुभारंभ

गोहाना, 23 जुलाई। आज नगर परिषद गोहाना की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी के नेतृत्व में वार्ड नंबर 18 में शिव मंदिर के साथ वाली नई गली के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर विधिवत शुभारंभ किया गया। इस गली को पक्का किया जाएगा | इस कार्य पर कुल 6,62,000 रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।
इस अवसर पर चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने कहा तथा स्थानीय लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि नगर परिषद शहर को सुंदर, स्वच्छ और सुरक्षित बनाने के लिए लगातार विकास कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी। नगर परिषद जनता के सहयोग से शहर के हर गली-मोहल्ले को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस कार्य की अध्यक्षता वार्ड के एमसी राम सिंह सैनी ने की। इस अवसर पर विशेष रूप से पार्षद राजेश (सोनू), डॉ. धर्मपाल, संदीप, बबलेश सैनी, संतोष, तारावती, सुमन, कमला, शांति देवी, सुनीता, सतपाल भोलेराम, राम लाल सैनी, पटवारी हर भगवान, सेवादार सैनी, मदन सैनी, प्रदीप और वार्ड के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।