AdministrationBreaking NewsGohanaनगर परिषद
चेयर पर्सन ने वार्ड नंबर 4 के राम नगर की नई गली और टाइल्स के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर किया शुभारंभ

गोहाना, (अनिल जिंदल ), 22 जुलाई। आज गोहाना के वार्ड नंबर 4 राम नगर में नई गली और टाइल्स के निर्माण कार्य का नगर परिषद की चेयर पर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने नारियल फोड़कर शुभारंभ किया।
रजनी इंद्रजीत विरमानी ने बताया कि इस गली में दोनों तरफ पाइप दबाए जाएंगे ताकि बारिश का पानी जमा न हो और नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। नगर परिषद द्वारा किए जा रहे इस कार्य पर कुल 6 लाख 63 हजार रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। यह पहल वार्ड के विकास और नागरिकों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। नगर परिषद गोहाना शहर को सुंदर, स्वच्छ और सुरक्षित बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है और आगे भी जनता की सेवा में ऐसे कार्य करती रहेगी।
इस कार्य की अध्यक्षता वॉर्ड के पार्षद जतिश कपूर ने की ! इस मोके पर वार्ड के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे |