लाठी डंड़ो से पीट पीटकर व्यक्ति की हत्या करने की घटना मे संलिप्त दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,
न्यायालय मे किया जाएगा पेश

गोहाना, ( अनिल जिंदल ), 22 जुलाई : पुलिस आयुक्त ममता सिंह आईपीएस, एडीजीपी के कुशल मार्गदर्शन में जिले की क्राईम युनिट गोहाना ने लाठी डंड़ो से पीट पीटकर व्यक्ति की हत्या करने की घटना मे संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अमन पुत्र अजमेर निवासी मदीना जिला सोनीपत व अजय उर्फ दाऊद पुत्र सतबीर निवासी भंडेरी जिला सोनीपत के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 20 जूलाई 2025 को तह0 गोहाना जिला सोनीपत निवासी एक महिला ने थाना बरोदा मे शिकायत दी कि कल दिनांक 19 जुलाई 2025 को रात्री तकरीबन 9 बजे मेरा पति नरेन्द्र अपने घर के बाहर चारपाई पर बैठा था जो इसी दौरान एक गाड़ी हमारे घर के पास आई जिसमे से दो लड़के अपने हाथो मे डन्डे लिए हुए नरेन्द्र की तरफ आए और कहने लगे कि “आज इसे छोङना नही है इसे पकङ लो” जिस पर मेरा पति नरेन्द्र डर के मारे गाँव मे अन्दर कि तरफ भागा तो वे दोनो लङके व गाङी मे बैठे चार पांच अन्य लङके अपने हाथो मे लाठी डन्डे लेकर मेरे पति नरेन्द्र के पीछे भागे और घर से कुछ दूर दुसरी गली मे जाकर मेरे पति नरेन्द्र को पकङ लिया और सभी लङको ने अपने हाथो मे लिए लाठी डन्डो से नरेन्द्र के साथ मार पीट की जो मै व अन्य आस पङोस के व्यक्ति नरेन्द्र को बचाने के लिए गए तो सभी लङके अपने-अपने लाठी डन्डो सहित गाङी मे बैठ कर मौके से भाग गए जो मै अपने परिवार की मदद से नरेन्द्र को इलाज के लिए P.G.I रोहतक ले गई जहाँ पर डॉक्टर साहब ने चैक करने उपरान्त मेरे पति नरेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। इस घटना का भारतीय न्याय सहिंता की धाराओ के अंतर्गत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गया था।
सी0आई0ए0 गोहाना के ईंचार्ज निरिक्षक विरेन्द्र ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना मे संलिप्त दो आरोपियों अमन पुत्र अजमेर निवासी मदीना जिला सोनीपत व अजय उर्फ दाऊद पुत्र सतबीर निवासी भंडेरी जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कल न्यायालय मे पेश किया जाएगा।