गोली मारकर युवक की हत्या करने की घटना में संलिप्त चौथे आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर

गोहाना, ( अनिल जिंदल ), 22 जुलाई जिले के क्राईम यूनिट वैस्ट की पुलिस नें शहर गोहाना मे गोली मारकर युवक की हत्या करने की घटना में संलिप्त चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया हैl गिरफ्तार आरोपी विपिन पुत्र विरेन्द्र निवासी बरोदा जिला सोनीपत का रहने वाला हैl
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि गत 12 मई 2025 को अशोक पुत्र राजेन्द्र निवासी गाँव ईशापुर खेड़ी जिला सोनीपत ने थाना शहर गोहाना में शिकायत दी की मेरा भाई अजय अपने बच्चो सहित किसान कालोनी नई अनाज मण्डी गोहाना में रहता है जो मेरे भाई अजय द्वारा 9-10 वर्ष पहले विजय पुत्र शमशेर निवासी ईशापुर खेड़ी की मृत्यु हो गई थी जिस कारण हमारी गांव में रजिंश बनी हुई थी जो दिनांक 12 मई 2025 को मेरा भाई अजय अपनी पत्नी के साथ उसकी लड़की को दवाई दिलाने के लिये अपनी गाड़ी स्कार्पियो में बैठ कर गोहाना जीन्द रोड़ पर इन्दू हस्पताल में गया था और गाड़ी से उसकी पत्नी, लड़की को उतार कर हस्पताल के लिये चली तो रोड़ पर खड़ी एक कार मार्का वरना हुंडई से दो लड़के उतरे और अजय की तरफ अपने -2 हाथो में लिये हथियारो से गोली मारने के लिये भागे जो अजय गाड़ी से उतर कर भागने लगा और अजय की पत्नी के सामने विशाल पुत्र रामनिवास निवासी ईशापुर खेड़ी व नसीब निवासी हिसार ने अजय पर गोलियां चला दी और आरोपियों ने मेरे भाई अजय को गोलिया मार कर घायल कर दिया और अजय सड़क पर गिर गया और आरोपी अपने हथियारो व गाड़ी सहित मौका से भाग गये और अजय की पत्नी अजय को ईलाज के लिये सरकारी अस्पताल गोहाना ले गई जहाँ पर डा. साहब ने मेरे भाई अजय को मृत घोषित कर दिया। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं व शस्त्र अधिनियम के तहत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
अनुसंधान टीम ने घटना में संलिप्त तीन आरोपियों मुख्य शूटर विशाल पुत्र रामनिवास, रोहित उर्फ़ आशीष पुत्र कप्तान निवासी ईशापुर खेड़ी जिला सोनीपत व नसीब पुत्र भूप सिंह निवासी शिकारपुर जिला हिसार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए क्राईम यूनिट वेस्ट की अनुसंधान टीम मे नियुक्त सहायक उप निरिक्षक कृष्ण ने घटना में संलिप्त चौथे आरोपी विपिन पुत्र विरेन्द्र निवासी बरोदा जिला सोनीपत को भी गिरफ्तार किया हैl गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।