अग्निवीर योजना के तहत विभिन्न पदों के लिए अगस्त में आयोजित होंगी भर्ती रैली – कर्नल कुलदीप सिंह दलाल
सेवारत सैनिकों, भूतपूर्व सैनिक, सैनिक की विधवा तथा युद्ध में शहीद व घायल सैनिक के पुत्र तथा सगे भाई लें सकेंगे अग्निवीर भर्ती रैलीयों में भाग
सोनीपत, 21 जुलाई। जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल कुलदीप सिंह दलाल ने बताया कि अगस्त माह में सेना में सेवारत सैनिकों, भूतपूर्व सैनिक, सैनिक की विधवा तथा युद्ध में शहीद व घायल सैनिक के पुत्र तथा सगे भाई के लिए यूनिट हेडक्वार्टर कोटा के तहत अग्निवीर भर्ती रैलीयों का आयोजन होगा। इसमें अग्निवीर क्लेर्क, सामान्य ड्यूटी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बाहरवीं, अग्निवीर ट्रेडसमैन के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास तथा ट्रेडसमैन (हाउस कीपिंग) के लिए आठवीं कक्षा होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इन सभी पदों के लिए उम्र साढ़े सत्रह साल से इक्कीस साल के बीच होनी चाहिए।
कर्नल कुलदीप सिंह दलाल ने बताया कि अग्निवीर क्लर्क के लिए राजपुताना राइफल्स केंद्र दिल्ली छावनी में 01 अगस्त को, अग्निवीर स्पोट्स कोटे के लिए 02 से 04 अगस्त था सेना सुरक्षा कौर(भूतपूर्व सैनिक) के लिए 04 से 07 अगस्त तक असाम रेजिमेंट केन्द्र सिलोंग तथा अग्निवीर राष्टï्रपति अंग रक्षक के लिए 11 अगस्त को राष्टï्रपति अंग रक्षक केन्द्र नई दिल्ली में भर्ती आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि अग्निवीर भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षण, मानदंड, ग्राह्यता जांच, शारीरक स्वास्थ्य परीक्षण होगा और लिखित परीक्षा भी होगी। इसमें युद्ध में शहीद एवं घायल सैनिकों के आश्रितों को प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक व पात्र उमीदवार मूल कागजात जिसमें निकट सम्बन्धी प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र एवं फोटो इत्यादि लेकर संबंधित केंद्र में रैली में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण कार्यालय सोनीपत में संपर्क कर सकते हैं।