हुकटा मुख्यमंत्री के नाम कैबिनेट मंत्रियों व विधायकों के मार्फ़त विधानसभा में विश्वविद्यालयों के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को सेवा सुरक्षा प्रदान करने को लेकर 20 जुलाई से ज्ञापन सौंपेंगे-विजय मलिक

गोहाना, 19 जुलाई : हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रैक्टचुअल टीचर्स एसोसिएशन की बीपीएस महिला यूनिवर्सिटी खानपुर कलां की इकाई की डॉ सुमन रंगा की अध्यक्षता में ऑफलाइन व ऑनलाइन बैठक की और संचालन डॉ० नेहा शर्मा ने किया ।
बैठक को संबोधित करते हुए हुकटा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विजय मलिक ने कहा कि हरियाणा सरकार जॉब सिक्योरिटी को देने में देरी कर रही है, इसलिए बैठक के निर्णय अनुसार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम हरियाणा के सभी मंत्रियों व पार्टी के विधायकों के मार्फ़त हुकटा का जॉब सिक्योरिटी का ज्ञापन 20 जुलाई से 20 अगस्त तक देने के लिए 10 टीमों का गठन किया गया और सभी टीमों के प्रतिनिधियों को बताया कि आप सबने ज्ञापन देते हुए प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विश्वविद्यालयों के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को कॉलेज के एक्सटेंशन लेक्चरर की तरह सेवा सुरक्षा प्रदान करने के वायदे की याद भी दिलानी है और सबसे सहयोग की अपील कर विधानसभा के मानसून सत्र में यूनिवर्सिटी के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को जॉब सिक्योरिटी का कानून बनवाने ताकि सबका रोजगार सुरक्षित हो सकें।
अध्यक्ष ने यह भी बताया कि हुकटा का ज्ञापन स्थानीय अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों द्वारा अपने-अपने जिलों के कैबिनेट मंत्रियों व सभी पार्टी के विधायकों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगे।
इस अवसर पर बीपीएस महिला विश्वविद्यालय इकाई के उपाध्यक्ष डॉ अनिल यादव,डॉ अंकित, डॉ अमित मलिक, व अन्य पदाधिकारी व अन्य सदस्य आदि अस्थायी असिस्टेंट प्रोफेसर मौजूद रहे।