
विकास कार्यों के लिए कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने 11 लाख रुपए देने की घोषणा की
गोहाना, 20 जुलाई। सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि भगवान शिव सृष्टि में जन-जन में बसे हुए हैं। प्रतिस्पर्धा भरे इस दौर में हर श्रद्धालु, हर अभिभावक को उनसे धैर्य, समानता, समर्पण सहित हर उस विचार को अपने जीवन में शामिल करना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ी इस संस्कार के साथ आगे बढ़ सकें व राष्ट्र, समाज के उत्थान में बड़ा योगदान दे सकें।
रविवार को श्री सनातन धर्म मन्दिर शिवाला मस्तनाथ समिति द्वारा आयोजित 48वें विशाल प्राचीन कांवड़ सेवा शिविर व शिव महापुराण कथा के शुभारम्भ अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने प्राचीन शिवाला मस्तनाथ मन्दिर में जलाभिषेक करते हुए पूजा-अर्चना की व इलाकेवासियों की सुख, समृद्धि की कामना की। शिव महापुराण कथा वाचन के लिए पधारी अंतरराष्ट्रीय कथा वक्ता व सनातन धर्म ध्वजा वाहक प्रीति रामानुज का स्वागत करने के उपरांत कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया। सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि भगवान शिव क्रोध को शांत करने और धैर्य रखने की सीख देते हैं। उन्होंने हमेशा समानता के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, यही नहीं, समर्पण भाव के साथ जरूरतमंद की मदद हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार भगवान शिव अपने भक्तों की रक्षा और उनकी सहायता करते हैं, उसी प्रकार हमें भी गरीब, वंचित के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। इस मौके पर शिवाला मस्तनाथ परिसर में चल रहे विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा द्वारा 21 लाख रुपए दिए जा चुके हैं और उन्होंने 11 लाख रुपए विकास कार्यों के लिए देने की घोषणा की। इस अवसर पर समिति प्रधान प्रवीण गोयल, डॉ कपूर सिंह नरवाल, सुनील मेहता, गोविंद गोयल, विनोद अग्रवाल, वीरेन्द्र जैन, विकास जैन, रमेश मेहता, कुलदीप कौशिक, शुभम गोयल लोहिया समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।