गोहाना के अग्रवाल सत्संग भवन मे केबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा और सावित्री जिंदल का सम्मान समारोह
निस्वार्थ भाव से इलाके की सेवा का है लक्ष्य : डॉ अरविंद शर्मा

गोहाना में आयोजित सम्मान समारोह में बोले कैबिनेट मंत्री, सबको साथ लेकर चलेंगे
गोहाना,(अनिल जिंदल)18 जुलाई। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार का लक्ष्य सबका साथ-सबका विकास की विचारधारा के साथ विकास कार्यों को रफ्तार देने का है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हम निस्वार्थ भाव के साथ इलाके की सेवा करने के उद्देश्य के साथ काम कर रहे हैं। इसके लिए हम हर समुदाय, हर वर्ग के साथ मिलकर आगे बढेंगे।
शुक्रवार को गोहाना के पुरानी अनाज मंडी स्थित अग्रवाल सत्संग भवन में श्रीराम मंदिर अग्रवाल सत्संग सभा, गोहाना मंडी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने मुख्यातिथि व हिसार से विधायक सावित्री जिंदल ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि हमारी सोच निस्वार्थ भाव के साथ इलाके की सेवा करने की है और इसके लिए हम जाति-पाति से उपर उठकर चलने के विचार के साथ काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में जनहित की योजनाओं के माध्यम से जन-जन की भलाई सुनिश्चित की जा रही है। हर वर्ग, हर समुदाय के पात्र नागरिक को योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए व्यवस्था सरल की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विरोधी का भी मान-सम्मान करती है, क्योंकि जनप्रतिनिधि सबका होता है। उन्होंने कहा कि गोहाना के विकास के लिए आमजन के साथ मिलकर काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश में नशा मुक्त हरियाणा के साथ निरंतर कानूनी कदम व सामाजिक आंदोलन को गति प्रदान कर रहे हैं। हमें भी अपने इलाके में नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाने हैं।
इस अवसर पर रोहतक के पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, सूर्यप्रकाश अग्रवाल, रामधन भारतीय, रामधारी जिंदल, सत्यनारायण मित्तल, नरेंद्र बंसल, अशोक बंसल, सुरेन्द्र गर्ग, श्यामलाल आढ़ती, डॉ ओमप्रकाश शर्मा, श्रीपाल सिंगला समेत बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे।