बिजली के खंभों से तार चोरी करने के 11 मामलों का किया खुलासा, 30 आरोपी गिरफ्तार, गिरोह का भंडाफोड़
सोनीपत, (अनिल जिंदल), 16 जुलाई 2025 : सोनीपत पुलिस ने वर्ष 2025 में बिजली की तार चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हासिल करते हुए अबतक 11 मुकदमों का खुलासा किया है। पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह आईपीएस, एडीजीपी के कुशल नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ कर उसके 6 सदस्यों समेत कुल 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई भारी मात्रा में एल्युमिनियम की तारें एवं वारदात में प्रयोग किए गए वाहन बरामद किए गए हैं।
सीआईए खरखोदा पुलिस द्वारा थाना खरखौदा क्षेत्र में की गई जांच के दौरान बिजली की तार चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का पता चला, जिसे योजनाबद्ध तरीके से दबोच लिया गया। इस गिरोह से पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं, जिससे अन्य मामलों की जांच में भी मदद मिल रही है।
डीसीपी क्राइम नरेन्द्र कादियान ने जानकारी देते हुए कहा कि बिजली की तारों की चोरी न केवल आर्थिक नुकसान का कारण बनती है, बल्कि इससे बिजली आपूर्ति बाधित होती है, जिससे आम जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस तरह की आपराधिक गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की अपील:
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यदि उन्हें बिजली की तार चोरी या इससे संबंधित कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस हेल्पलाइन डायल 112 पर सूचना दें।


