गांव जौशी चैहान व देवडू की राजस्व सम्पदा में बने अवैध निर्माण को किया गया ध्वस्त – डीटीपी अजमेर सिंह
डीटीपी का आमजन को आह्वानः अवैध काॅलोनियों में निर्माण करके न करें अपनी मेहनत की कमाई को खराब

सोनीपत, (अनिल जिंदल ), 16 जुलाई। जिला नगर योजनाकार(डीटीपी) अजमेर सिंह ने बताया कि जिले में पनप रही अवैध काॅलोनियों और निर्माणों को प्रारंभिक चरण में ही ध्वस्त करने के लिए उपायुक्त सुशील सारवान के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जिला नगर योजनाकार, सोनीपत की ईन्फोरसमैन्ट टीम द्वारा गांव जौशी चैहान की राजस्व सम्पदा में बहालगढ़-दीपालपुर रोड़ पर लगभग 2 एकड़ में बनी 2 डी.पी.सी. व डब्ल्यूबीएम की सड़कें व गांव देवडू की राजस्व सम्पदा में ऋषिकुल स्कूल के पास लगभग 2.75 एकड़ में 17 डी.पी.सी., चारदीवारी व कच्चा रास्ता बनाकर अवैध कालोनियां विकसित की जा रही थी। जिसको जिला प्रशासन की मदद कार्यवाही करते हुए ध्वस्त किया गया। यह कार्यवाही शहरी क्षेत्र अधिनियम के तहत की गई है। अवैध कालोनियों को ध्वस्त करने की कार्यवाही ड्यूटि मजिस्ट्रेट श्री रघुबीर, नायब तहसीलदार, सोनीपत एवं ईन्फोरसपमैन्ट स्टाफ व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई।
ईन्फोरसमैन्ट टीम द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही में और सख्ती बरती जायेगी ताकि अवैध निर्माण/कालोनी काटने व उसमें निर्माण करने वालो के मंसूबे पूरे न हो सकें और समय रहते पनप रहे अवैध निर्माण/कालोनी को तोड़ा जा सके।
डीटीपी ने आम जनता से आह्वान किया कि अवैध कालोनी में निर्माण करके अपनी मेहनत की कमाई को बरर्बाद ना होने दें। कोई भी अवैध निर्माण करने से पहले सरकार से नियमानुसार अनुमति लें। अवैध निर्माण को किसी भी समय अधिनियम के प्रावधान में गिराया जा सकता है। इस बारे में विस्तिृत जानकारी हेतू जिला नगर योजनाकर कार्यालय सोनीपत, प्रथम तल, एच.एस.वी.पी काॅम्पलैक्स, सैक्टर-15, सोनीपत में सम्पर्क करें।