समाज सेवी रमा देवी बगड़िया की स्मृति में निःशुल्क नेत्र एवं चिकित्सा शिविर आज
बीपीएमएस ने जीता जरूरतमंदों का विश्वास : राजेश चेतन

भिवानी, (अनिल जिंदल ), 15 जुलाई । उत्तर भारत की प्रमुख सामाजिक संस्था भिवानी परिवार मैत्री संघ (बीपीएमएस) का समाज सेवा और जरूरतमंदों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने का मिशन अनवरत जारी है। इस क्रम में 16 जुलाई बुधवार को भिवानी के श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर में 29 वां निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। भिवानी की प्रमुख समाज सेवी तथा प्रेरणा स्रोत श्रीमती रमा देवी बगड़िया की पुण्य स्मृति में आयोजित होने वाले इस शिविर में गुरुग्राम व दिल्ली के प्रमुख अस्पतालों के वरिष्ठ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे।
भिवानी परिवार मैत्री संघ के अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय कवि राजेश चेतन ने बताया कि निःशुल्क शिविर सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगा। ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर तीन सौ रोगियों का चेकअप होगा।
राजेश चेतन ने बताया कि शिविर में लेंस प्रत्यारोपण संस्था की ओर से बिल्कुल निःशुल्क करवाया जाता है। नेत्र आपरेशन के लिए मरीजों को भिवानी से गुरुग्राम अस्पताल तक ले जाने और वापस लाने का खर्च भी बीपीएमएस की ओर से वहन किया जाता है। 15 दिन की दवा एवं चश्मे भी फ्री दिए जाते हैं।
उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच (कैंसर स्क्रीनिंग) राजीव गांधी कैंसर अस्पताल, रोहिणी दिल्ली के वरिष्ठ चिकित्सक और नेत्र जांच अरुणोदया डेसेरेट आई हास्पिटल (एडीईएच), गुरुग्राम के दक्ष डाक्टर करते हैं। किसी मरीज को कैंसर डिटेक्ट होता है तो दिल्ली स्थित राजीव गांधी कैंसर अस्पताल में संस्था की ओर से निःशुल्क इलाज करवाया जाता है।
बीपीएमएस अध्यक्ष ने बताया कि संस्था की ओर से अब तक लगाए गए 28 निःशुल्क शिविरों का हजारों मरीजों को लाभ मिल चुका है। हर माह के तीसरे बुधवार को लगाए जाने वाले शिविर में हर बार मरीजों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है। बीपीएमएस ने उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवा निःशुल्क उपलब्ध करवा कर जरूरतमंदों का विश्वास जीता है। इस क्रम को हमेशा जारी रखा जाएगा।