“टीचिंग मास्टरी -माइक्रो एंड मेगा टीचिंग स्किल्स फॉर क्लासरूम एक्सीलेंस” विषय पर आयोजित पंद्रह दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

गोहाना / खानपुर, (अनिल जिंदल ), 14 जुलाई। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां के शिक्षा विभाग में “टीचिंग मास्टरी -माइक्रो एंड मेगा टीचिंग स्किल्स फॉर क्लासरूम एक्सीलेंस” विषय पर 1 जुलाई से शुरू हुई पंद्रह दिवसीय कार्यशाला का आज समापन हो गया ।
अंतिम दिन कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में श्री श्री रविशंकर द्वारा स्थापित वैश्विक संगठन ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ से श्रीमती कविता और श्रीमती शीतल ने प्रतिभागियों को सम्बोधित किया। श्रीमती कविता ने जीवन को खुशहाल बनाने में सहायक विषयों पर बात की। उन्होंने प्रतिभागी छात्राओं को जीवन को बेहतर बनाने के गुर सिखाए।
कार्यक्रम की अन्य वक्ता श्रीमती शीतल ने भी ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ को बेहतरीन तरीके से वर्तमान पीढ़ी को अवगत कराया और साथ ही छात्राओं को हमेशा खुश रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति को वर्तमान में जीना चाहिए, बच्चे को शिक्षा के महत्व का ज्ञान शिक्षा के प्रारम्भिक काल में ही देना आवश्यक है। श्रीमती कविता ने प्राणायाम करते हुए योग के महत्व के बारे में छात्राओं को जागरूक किया।
समापन सत्र में शिक्षा विभाग से डॉ. राजकुमारी ने ‘प्रभावी संचार और सहायक वातावरण’ विषय पर छात्राओं से चर्चा की।
इस कार्यशाला का सफलतापूर्वक संचालन डॉ. सुशील कुमार, डॉ. गोल्डी गुप्ता, डॉ. ज्योतिका और श्री मनोज कुमार द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो. वरुणा, प्रो. अनु बल्हारा, प्रो. प्रिया ढींगरा, प्रो सरला, डॉ मोनिका, डॉ. पूनम सहित अन्य संकाय सदस्य एवं समस्त छात्राएं उपस्थित रहीं।