पैट्रोल पम्प से गाड़ी में पैट्रोल डलवा कर बिना रूपये दिये गाड़ी भगा ले जाने की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,
न्यायालय में पेशकर लिये पुलिस रिमाण्ड पर

गोहाना,(अनिल जिंदल ), 11 जुलाई : जिले की क्राईम यूनिट गोहाना की पुलिस टीम नें पैट्रोल पम्प से गाड़ी में पैट्रोल डलवाकर बिना रूपये दिये गाड़ी भगा ले जाने की घटना मे संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सतेन्द्र पुत्र आसाराम निवासी गाँव पुरखास जिला सोनीपत हाल अनिल विहार, सोनीपत व राकेश पुत्र रणबीर निवासी सुनारिया कलां जिला रोहतक के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 06 जुलाई 2025 को उत्सव पुत्र सुधीर निवासी गोहाना जिला सोनीपत ने थाना शहर गोहाना में शिकायत दी की मै जीयो बी पी पैट्रोल पम्प का मालिक हूँ। दिनांक 06.07.2025 को सुबह तकरीबन छः बजे एक स्कार्पियो गाडी में कुछ लोग आये और तेल की टंकी फुल करवाकर बिना रूपये दिये गाडी को पानीपत की तरफ भगाकर ले गये। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
क्राईम यूनिट गोहाना के इन्चार्ज निरिक्षक अंकित के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना मे संलिप्त दो आरोपियों सतेन्द्र पुत्र आसाराम निवासी गाँव पुरखास जिला सोनीपत हाल अनिल विहार सोनीपत व राकेश पुत्र रणबीर निवासी सुनारिया कलां जिला रोहतक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिये गये है।
आरोपी राकेश पर दर्ज अन्य आपराधिक मुकदमें:-
1. मु0 न0 306/23 धारा 379
2. मु0 न0 294/23 धारा 323,506,341,34 IPC शिवाजी कॉलोनी, रोहतक
3. मु0 न0 493/23 धारा 279, 304-A IPC शिवाजी कॉलोनी रोहतक
4. मु0 न0 160/21 धारा 120-8,447, 452,506 IPC
5. मु0 न0 636/23 धारा 25(1-B)(A) A.ACT थाना शिवाजी कॉलोनी रोहतक
6. मु0 न0 557 धारा 379-8, 34 IPC थाना शिवाजी कॉलोनी रोहतक
7. मु0 न0 366/21 धारा 379,137/20,148,149 IPC
8. मु0 न0 137/20 धारा 323, 341,427,506 BNS
9. मु0 न0 748/21 धारा 380,457 IPC
10. मु0 न0 662/21 धारा 201 406, 420 IPC
आरोपी सतेन्द्र पर दर्ज एक अन्य आपराधिक मुकदमा:-
1. मु0 न0 544/19 धारा 323,354 IPC थाना शहर सोनीपत।