15 जुलाई को पीएम इंटर्नशिप योजना के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर आयोजित वर्कशॉप को संबोधित करेंगे मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी
राई एजुकेशन सिटी स्थित आईआईटी दिल्ली एक्सटेंशन टेक्नो पार्क में आयोजित होगी वर्कशॉप

बैठक की तैयारियों को लेकर उपायुक्त सुशील सारवान ने किया आईआईटी दिल्ली एक्सटेंशन टेक्नो पार्क का दौरा
सोनीपत, (अनिल जिंदल), 11 जुलाई। उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी 15 जुलाई को पीएम इंटर्नशिप योजना (पीएमआईएस) के तहत राजीव गांधी एजुकेशन सिटी राई स्थित आईआईटी दिल्ली एक्सटेंशन टेक्नो पार्क में आयोजित वर्कशॉप को बतौर मुख्यातिथि संबोधित करेंगे। इस वर्कशॉप में मुख्य सचिव हरियाणा राज्य में पीएमआईएस योजना के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर सरकारी कॉलेजों, सरकारी पॉलिटेक्रिक संस्थानों और सरकारी आईटीआई के प्रिंसिपलों व प्लेसमेंट अधिकारियों, औद्योगिक एसोसिएशनों व निजी कंपनियों के पदाधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा करेंगे।
बैठक की तैयारियों को लेकर उपायुक्त सुशील सारवान ने आईआईटी दिल्ली एक्सटेंशन टेक्नो पार्क का दौरा करते हुए सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कांफ्रेंस हॉल, कैंटिन, रिस्पेशन स्थाल आदि का दौरा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 के बजट में पीएम इंटर्नशिप योजना(पीएमआईएस) की घोषण की गई थी और भारत सरकार ने अक्टूबर 2024 में इस योजना को लांच किया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य पांच वर्षों में देश की शीर्ष 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है ताकि युवाओं को अनेक क्षेत्रों में कौशल बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जब हमारे युवा बड़ी-बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप के दौरान वहां की तकनीक के बारे में सीखकर आत्मनिर्भर भारत अभियान में अपना योगदान देंगे।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, एसडीएम सुभाष चंद्र, डीआईओ विशाल सैनी, आईटीआई सोनीपत के प्रिंसिपल विक्रम सिंह, नायब तहसीलदार राई अभिनव, एडीआईओ विजय बल्हारा, आईटीआई से मेजर संजय श्योराण सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।