हरियाणा की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव ने वर्चुवल माध्यम से हिसार से किया उज्ज्वल दृष्टि योजना का शुभांरभ
उज्ज्वल दृष्टि योजना के तहत सिविल अस्पताल में राजीव जैन ने लाभार्थियों को वितरित किए नि:शुल्क चश्में

योजना के तहत पहले दिन जिला की 08 सीएचसी केन्द्रों पर आयोजित कार्यक्रमों में बाटें गए 898 नि:शुल्क चश्में
सोनीपत, (अनिल जिंदल), 11 जुलाई। आखों की सेहत सुधारने और रोके जा सकने वाले अंधत्व की रोकथाम करने की दिशा में हरियाणा सरकार ने एक और विशेष पहल की शुरूआत करते हुए प्रदेश में उज्ज्वल दृष्टिï योजना की शुरूआत की है। इस योजना की शुरूआत वर्चुवल माध्यम से हरियाणा की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव ने हिसार से की।
योजना की शुरूआत के अवसर पर सिविल अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम के मेयर राजीव जैन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए लाभार्थियों को नि:शुल्क चश्में वितरित किए। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मेयर राजीव जैन ने कहा कि इस योजना का एक मात्र उद्देश्य है प्रदेश वासियों को धुधलापन व कम नजर से मुक्ति दिलाना। इस योजना के तहत स्कूली बच्चों को निशुल्क चश्में उपलब्ध कराने और 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को निकट दृष्टि सुधार के लिए मुफ्त चश्में दिए जाएगें।
मेयर ने कहा कि अब धुंधलापन या कम नजर जिंदगी में रूकावट नहीं बनेगी। यह योजना केवल नेत्र जांच और चश्मा वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि हरियाणा के नागरिकों को आत्मनिर्भर, समान और स्वस्थ समाज की ओर अग्रसर करने की एक ठोस पहल है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सिर्फ आंखों की रोशनी बहाल करना नहीं, बल्कि हरियाणा के भविष्य को भी उज्ज्वल बनाना है। उन्होंन कहा कि दृष्टि दोष, मोतियाबिंद के बाद अंधत्व का दूसरा सबसे बड़ा कारण है और समय रहते उपचार न हो तो यह स्थायी अंधत्व में बदल सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह व्यापक अभियान राष्ट्रीय स्तर पर एक मिसाल बनने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि उज्ज्वल दृष्टि योजना के तहत सोनीपत के नागरिकों को धुंधलापन व कम नजर से मुक्ति दिलाने के लिए नागरिक अस्पताल व जिले के प्रत्येक सीएचसी केंद्र पर मुफ्त चश्मे दिए जाएगें। जिलावासी किसी भी कार्यदिवस में अस्पताल व सीएचसी केंद्र पर जाकर अपनी आंखों की जांच करवाकर मुफ्त में चश्में प्राप्त कर सकते है।
सीएमओ डॉ. ज्योत्सना ने बताया कि शुक्रवार को उज्ज्वल दृष्टि योजना के शुभांरभ पर जिले में 898 चश्में मुफ्त बांटे गए। मुफ्त चश्में सोनीपत के नागरिक अस्पताल व जिले के 8 सीएचसी केंद्रों पर भी बाटें गए। जिसमें सीएचसी खरखौदा, सीएचसी गन्नौर, सीएचसी गोहाना, सीएचसी जुंआ, सीएचसी मुड़ंलाना, सीएचसी फिरोजपुर बांगड़, सीएचसी बडख़ालसा, व अन्य शामिल है। जिसमें सीएचसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी व नेत्र सहायकों ने भाग लिया। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ गिनी लांबा व अन्य चिकित्सक मौजूद रहेें।