Breaking NewsGohanaपुलिस प्रशासनव्यापार मण्डल

गोहाना शहर मे शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतू पुलिस प्रशासन और गोहाना व्यापार मंडल के सदस्यो के बीच सयुक्त बैठक का आयोजन

 

गोहाना, 11 जुलाई : आज दिनांक 11 जुलाई 2025 को पुलिस उपायुक्त गोहाना श्रीमती भारती डबास HPS की अध्यक्षता मे लघु सचिवालय गोहाना मे पुलिस और गोहाना व्यापार मंडल के सदस्यो के बीच सयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे शहर मे शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने, नशे व अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम मे सहयोग करने, ट्रैफिक व्यवस्था व वाहनो की नियमानुसार पार्किंग जैसे कई मुद्दो पर चर्चा की गई।

बैठक में चर्चा करते हुए पुलिस उपायुक्त ने कहा कि व्यापारिक प्रतिष्ठानो की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापारिक प्रतिष्ठानो पर अच्छी गुण्वत्ता के सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाये जाये जिनसे पुरे परिसर के क्षेत्र पर निगरानी रखी जा सके व आने जाने वाले वाहन/ व्यक्तियो की पहचान की जा सके। सी0सी0टी0वी0 कैमरे ऐसी गुणवत्ता के होने चाहिये जो रात्री मे भी सुचारु रुप से कार्य कर सके। सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानो पर लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो का बैकअप कम से कम एक माह का होना चाहिए व सी0सी0टी0वी0 कैमरो का डी0वी0आर0 उचित व सुरक्षित स्थान पर रखा होने चाहिए ताकि आपराधिक व्यक्तियों के हाथ ना लगे। सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानो पर नकदी कम से कम रखे। यदि बैंक मे ज्यादा नकदी जमा करवाने हेतू लेकर जानी है तो पुलिस सहायता के लिये संबधित प्रबंधक थाना/ पुलिस कंट्रौल रुम सोनीपत के मोबाईल न0 7419410578, लैडलाईन न0 0130-2222903, 0130-2220100 से संपर्क करके पुलिस सहायता प्राप्त करे। सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानो के मालिक अपनी-2 दुकानो पर पुलिस कन्ट्रोल रूम/ डायल-112/ सम्बन्धित थाना/ पुलिस चौकी/ फायर बिग्रेड/ एम्बुलैंस के सम्पर्क नम्बर बोर्डो पर लिखवाकर मुख्य स्थानो पर लगवाये।जिस पर व्यापार मंडल एसोसिएशन ने पुलिस का धन्यवाद देते हुए कहा कि पुलिस ने ज्यादातर क्राईम ट्रैस किए है। पिछले दो तीन महिनो मे क्राईम पर काफी कंट्रोल हुआ है। पुलिस द्वारा अपराधियों के साथ सात आठ मुठभेड़ भी की गई हैं।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

आगे पुलिस उपायुक्त ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी व्यापारी चाहे वह ज्वैलर्स हो या अन्य किसी भी प्रतिष्ठान का मालिक अथवा कर्मचारी हो सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानो पर नकदी रहित लेने-देन को बढावा देना चाहिये, ताकि सम्भावित अपराधिक घटनाओ पर पूर्ण अंकुश लगाया जा सके। सभी अपने आसपास ध्यान रखें किसी भी तरह का नशीला पदार्थ व नशीली दवाइयां विक्रय करने वाले लोगों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। नशा समाज में जहर फैलाने का काम करता है नशा बेचने वाले व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस तुरन्त सख्त कार्रवाई करेगी।

इस अवसर पर डॉ कपूर सिंह नरवाल, मनोनीत पार्षद नगर परिषद गोहाना बलराम कौशिक, डॉक्टर गजराज कौशिक, हरीश परूथी, श्री भगवान गोयल, विनोद जैन प्रधान व्यापार मंडल गोहाना, विकास जैन प्रधान किरयाना एसोसिएशन गोहाना, संजय मेहंदीरत्ता प्रधान हलवाई एसोसिएशन गोहाना, दीपक मेहता प्रधान सब्जी मंडी गोहाना, श्यामलाल वशिष्ठ प्रधान नई अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन  गोहाना, संदीप अनाज मंडी, नरेश गुप्ता प्रधान निवार मैन्युफैक्चर एसोसिएशन गोहाना, अजीत जैन पुरानी अनाज मंडी, प्रवीण गोयल प्रधान शिवाला मस्तनाथ संस्था गोहाना, एकता जैन प्रधान जैन स्कूल आदि मौजूद रहे।

बैठक मे उपस्थित लोगों ने पुलिस उपायुक्त से शहर में जगह-जगह सार्वजनिक स्थानों पर हुक्का पीने वालों व नशा करने वाले लोगों पर करवाई करने के लिए कहा जिस पर पुलिस उपायुक्त ने प्रबंधक थाना शहर गोहाना को निर्देश दिए कि किसी भी पार्क अथवा सार्वजनिक स्थान जहां पर लोग खुले में हुक्का व नशा आदी करते मिले वहां गश्त बढ़ाई जाए और नशेड़ियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस उपायुक्त ने गर्ल्स कॉलेज, गर्ल्स स्कूल के आसपास व बाजारों में गश्त बढ़ाने व होटलों की चेकिंग करने के भी थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं।ट्रैफिक पुलिस को भी ट्रिपल राइडिंग ब्लैक फिल्म बगैर नंबर प्लेट की गाड़ियां व बुलेट पटाखा के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button