चोरी की मोटरसाईकिल बरामद करने की घटना मे संलिप्त दुसरे आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय मे पेश कर भेजा जेल

गोहाना, 10 जुलाई : जिले के थाना बरोदा की पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान चोरी की मोटरसाईकिल बरामद करने की घटना मे संलिप्त दुसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी नितेश पुत्र राधेश्याम निवासी गांव माहरा, गोहाना का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 09 जूलाई 2025 को थाना बरोदा की पुलिस टीम मे नियुक्त मुख्य सिपाही धर्मवीर अपनी पुलिस टीम के साथ थाना बरोदा के सामने नाकाबन्दी पर मौजूद था। चैकिंग के दौरान एक अपचारी बालक बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाईकिल लिए हुए आया जिसको रुकवाकर चैंक किया गया तो उक्त मोटरसाईकिल मुकदमा नम्बर 212 दिनांक 26.05.2025 U/S 303 BNS थाना शहर गोहाना से चोरी शुदा होनी पाई गई। इस घटना का भारतीय न्याय सहिंता की धाराओं के अर्न्तगत थाना बरोदा मे अभियोग दर्ज किया गया।
थाना बरोदा की अनुसंधान टीम मे नियुक्त मुख्य सिपाही धर्मवीर ने घटना मे संलिप्त अपचारी बालक को परिजनों की मौजूदगी मे अभिरक्षा मे लिया गया था। अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना मे संलिप्त दुसरे आरोपी नितेश पुत्र राधेश्याम निवासी गांव माहरा, गोहाना को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।