समाधान शिवर में आई अपने ब्लॉक से संबंधित शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करे बीडीपीओं -उपायुक्त सुशील सारवान
उपायुक्त सुशील सारवान ने समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों की समीक्षा के लिए जिले के सभी बीडिपीओं के साथ की बैठक।

उपायुक्त के निर्देश, डीडीपीओ व बीडीपीओ मिल कर सुलझाएं पंचायती जमीन से संबंधित मुद्दे
सोनीपत, 10 जुलाई। उपायुक्त सुशील सारवान ने जिले के सभी बीडीपीओं को निर्देश दिए की वो समाधान शिविर में आई शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करे। जिससे शिकायतकर्ता को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
उपायुक्त सुशील सारवान की अध्यक्षता में वीरवार को लघु सचिवालय के प्रथम तल पर जिले के सभी बीडीपीओ के साथ समाधान शिविर में आई शिकायतों की समीक्षा करते हुए उनको दिशा-निर्देश दिए कि वो समाधान शिविर में आई शिकायतों का एक सप्ताह में समाधान करवाना सुनिश्चित करें अन्यथा संबंधित बीडीपीओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। समाधान शिवर में आई शिकायतों का निपटारा करने मे प्राथमिकता दिखाए। जिससे समाधान शिविर आयोजित करने का जो उद्देश्य है वो पूरा हो सकें।
उपायुक्त ने बैठक मे सभी बीडीपीओं के साथ मुख्यमंत्री आवास योजनाओं से संबंधित मुद्दों पर विस्तार में चर्चा करते हुए लाभार्थियों के बारे जानकारी ली। उन्होंनेे डीडीपीओ एवं जिले के सभी बीडीपीओं को निर्देश दिए कि वो पंचायती जमीन से संबंधित मुद्दों को संबंधित गांव में मौके पर जाकर सुलझाएं व जिन पंचायती जमीनों पर असामाजिक तत्वों के द्वारा अवैध कब्जे किए गए है उनको हटवाएं।
इस मौके पर डीडीपीओ ललीता वर्मा, बीडीपीओ सुरेन्द्र आर्या, बीडीपीओ अंकुर, बीडीपीओं राजेश व अन्य मौजूद रहे।