सोनीपत पुलिस ने 65 गुमशुदा फोन किए उनके मालिकों के हवाले,
प्रबीना पी. (आईपीएस) पुलिस उपायुक्त साइबर, ईस्ट जोन व मुख्यालय सोनीपत ने किए फोन मालिकों के हवाले

सोनीपत, (अनिल जिंदल ) 10 जुलाई : पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह (आईपीएस) के कुशल नेतृत्व व पुलिस उपायुक्त साईबर व पूर्वी जोन प्रबीना पी. (आईपीएस) व सहायक पुलिस आयुक्त गन्नौर मलकीत सिंह के कुशल मार्गदर्शन में साईबर सेल सोनीपत की टीम ने मई व जून माह में 65 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए जिसमें सभी कंपनियों के फोन शामिल हैं। ये सभी मोबाइल फोन आज दिन गुरुवार दिनाँक 10 जुलाई 2025 को उपायुक्त साईबर व पूर्वी जोन प्रबीना पी. (आईपीएस) सोनीपत द्वारा अपने कार्यालय राई में फोन मालिकों को बुलाकर उनके हवाले किये गये है।
पुलिस उपायुक्त साईबर व पूर्वी जोन प्रबीना पी. (आईपीएस) के निर्देशन में साईबर सैल ईंचार्ज उप निरीक्षक कमल सिह व उनकी टीम के प्रयासों द्वारा इन मोबाईल फोन को ढुढनें में सफलता हासिल की गयी है। यह सभी मोबाइल फोन सी. इ.आईं.आर (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर ) पोर्टल पर ऑनलाइन गुमशुदा होने बारे दर्ज किए गए थे। जिसको साईबर सेल सोनीपत की टीम द्वारा मई वा जून महीने में बरामद किया है इस पोर्टल पर मोबाईल फोन के गुम होने बारे दर्ज करते ही ये फोन ब्लॉक हो जाते हैं। इन सभी मोबाईल फोनो की बाजार कीमत तकरीबन अठारह लाख रुपए है।
सोनीपत पुलिस की आमजन से अपील है कि आप अपने मोबाईल फोन के गुम होने पर तुरंत सी.इ.आईं.आर (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर ) पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
सोनीपत साइबर सेल ने साल 2025 मे आज तक कुल 161 फोन बरामद करके फोन मालिको के हवाले किये हैं।