जिलाध्यक्ष बिजेंद्र मलिक ने की गोहाना जिला कार्यकारिणी की घोषणा

गोहाना, (अनिल जिंदल), 9 जुलाई : बुधवार को गोहाना के सोनीपत रोड स्थित सिंचाई विश्राम गृह में भाजपा के गोहाना जिला अध्यक्ष बिजेंद मलिक ने केन्द्रीय नेतृत्व, मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली, संगठन महामंत्री फणींद्र नाथ शर्मा से विचार विमर्श के बाद जिला गोहाना भाजपा के पदाधिकारियों की घोषणा कर दी।
जिसमें उपाध्यक्ष सुमित कक्कड़, जसबीर, प्रसनी देवी, सोनिया सैन, हरकेश, प्रवीण कश्यप, जगबीर जैन, महामंत्री महेन्द्र चिड़ाना, जितेन्द्र शर्मा, सचिव नरेश देवी, सज्जन कौर, प्रदीप कुमार, कमलेश सैनी, सोनू, नरेश कौशिक, कोषाध्यक्ष शेर सिंह बेडवाल, कार्यालय सचिव शेर सिंह बेडवाल, प्रवक्ता डॉ. धर्मवीर नांदल, आई टी प्रमुख जयप्रकाश कासंडी, सोशल मीडिया प्रमुख संजय शर्मा, मीडिया प्रमुख डॉ. राममेहर राठी, मन की बात प्रमुख बलराम कौशिक बनाए गए।
इस मौके पर प्रभारी डॉ.किरण कलकल, पूर्व विधायक रामफल चिड़ाना, पहलवान योगेश्वरदत्त, परमवीर सैनी, नरेन्द्र गहलावत, राजू पटवा आदि उपस्थित रहे।