कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की टीम ने खरखौदा स्थित खाद बीज की दुकानों को किया औचक निरीक्षण
जांच के दौरान अनियमितता पाए जाने पर टीम ने कारण बताओ नोटिस किया जारी

खरखौदा (सोनीपत), ( अनिल जिंदल ), 09 जुलाई। उपायुक्त सुशील सारवान के निर्देशानुसार कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की टीम ने खरखौदा स्थित खाद बीज की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान निरीक्षण टीम में विभाग के संयुक्त निदेशक प्रदीप व उप-निदेशक डॉ० पवन शर्मा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान टीम द्वारा पंजाब खाद बीच भंडार के रिकार्ड की जांच की गई, जिसमें संबंधित डीलर द्वारा मौके पर पोस मशीन में खाद का कोई रिकार्ड नहीं दिखाया गया। इसके अलावा संबंधित डीलर द्वारा ना तो खाद व कीट नाशक दवाई बेचने का लाईसेंस या कोई ऑथोरिटी पत्र दिखा गया।
इसके बाद टीम ने जय दुर्गा खाद बीज भंडार का निरीक्षण किया तो जांच के दौरान डीलर टीम को खाद व कीट नाशक दवाई बेचने का लाईसेंस, कैश मेमो तथा दुकान से संबंधित कोई भी रिकार्ड प्रस्तुत नहीं कर पाया। इसके बाद उप-निदेशक डॉ० पवन शर्मा ने दोनो डीलरों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए अपनी स्थिति स्पष्टï करने के लिए तीन दिन का समय दिया। अगर वे तीन दिन में अपनी स्थिति स्पष्टï नहीं करते हैं तो उनके लाईसेंस रद्द कर दिए जाएंगे और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उप-निदेशक ने किसानों का आह्वान किया कि यदि कोई डीलर खाद के साथ अन्य कोई सामग्री देने के लिए दबाव बनाता है तो किसान उसकी शिकायत कृषि विभाग को दें ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि किसान कृषि अधिकारी की सलाह से ही खेत में यूरिया खाद का प्रयोग करें।