AdministrationBreaking NewsGohanaPoliticsReligionSocialबीजेपी

सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ० अरविंद शर्मा ने गोहाना में किया श्री कृष्ण आदर्श गौशाला की नई शाखा का शिलान्यास

कैबिनेट मंत्री ने गौशाला निर्माण के लिए 21 लाख रूपये देने की की घोषणा, आधुनिकता के इस युग में गौ माता को न भूलकर उसकी सेवा के लिए मिलकर करें कार्य -डॉ० अरविंद शर्मा

प्रदेश की सभी गौशालाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के लिए हरियाणा सरकार ने की अनेकों योजनाएं लागू

गोहाना,(अनिल जिंदल ), 9 जुलाई। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ० अरविंद शर्मा ने जींद रोड़ नई अनाज मंडी के पीछे जींद बाईपास पर श्री कृष्ण आदर्श गौशाला की नई शाखा का शिलान्यास करते हुए कहा कि आधुनिकता के इस युग में गौ माता को न भूलकर उसकी सेवा के लिए मिलकर कार्य करना चाहिए क्योंकि गाय हमारी मां है और उसकी सेवा करना हम सबका फर्ज है। उन्होंने कहा कि मैंने बचपन से ही अपने घर में देखा है कि हमारे घर में सबसे पहले गौ माता की रोटी निकलती थी और आज भी मेरे अंदर वहीं संस्कार है जिसके कारण मैं गौ माता की सेवा के लिए हर समय आगे रहता हूं। इस दौरान उन्होंने गौशाला निर्माण के लिए मंत्री कोटे से 21 लाख रूपये देने की घोषणा की।

कैबिनेट मंत्री ने लोगों को आह्वन किया कि सरकार के साथ-साथ समाज के लोगों को भी गौ सेवा के लिए आगे आना होगा तभी हमारी गौ माता सडक़ो की बजाय घर और गौशालाओं में निवास करेंगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने भी प्रदेश की गौशालाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के लिए अनेकों योजनाएं लागू की है। उन्होंने कहा कि गौशालाओं को आर्थिक मदद देने के लिए सरकार ने बिजली के बिल को भी 2 रुपए प्रति यूनिट किया है जो कि पहले 8 रुपए प्रति यूनिट था। इसके अलावा पिछली सरकारों के दौरान गौशालाओं को मिलने वाले बजट को भाजपा सरकार ने 2 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 500 करोड़ रुपए किया है।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

उन्होंने कहा कि गौशालाओं में सौलर प्लांट लगाने पर सरकार द्वारा 90 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। इसके अलावा अनेकों योजनाएं है जिनका सीधा लाभ आज गौशालाओं को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि गौमाता मनुष्य व किसान के लिए एक वरदान की तरह है क्योंकि देशी गाय का दूध सबसे ज्यादा लाभकारी होता है वहीं गाय के गोबर व मूत्र का प्रयोग किसान प्राकृतिक खेती में कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रकृतिक खेती गाय के गोबर व मूत्र का घोल बनाकर ही उसमें छिडकाव किया जाता है। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि अगर हम अपनी आने वाली पीढी को स्वस्थ देखना चाहते हैं तो हमें प्राकृतिक खेती की और कदम बढाने की सख्त जरूरत है क्योंकि वर्तमान समय में हो रही खेती में रासायनिक उर्वरकों का इतना ज्यादा प्रयोग होने लगा है, जिसका सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ रहा है।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री की धर्मपत्नी डॉ० रीटा शर्मा, श्री कृष्ण आदर्श गौशाला देवीनगर के प्रधान घनश्याम तायल, श्री गौपाल कृष्ण गौशाला जींद रोड के प्रधान सतीश गोयल, अग्रवाल सत्संग भवन के प्रधान रामधन भारतीय, 40 वर्ष तक मंडी के प्रधान रहे रामधारी जिंदल, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुनील मेहता, नगर परिषद की चेयर पर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी के पति और पंजाबी महासंघ के अध्यक्ष इंद्रजीत विरमानी, संजय मेहंदीरत्ता, सुरेन्द्र गर्ग, श्यामलाल आढ़ती, पार्षद सुरेन्द्र, पार्षद सोनू, पार्षद प्रतिनिधि नन्हा राम, विकास जैन, कुलदीप कौशिक, नरेन्द्र गहलावत, सुमित कक्कड़, हैप्पी लोहिया, सन्दीप छपरा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button