Breaking NewsEducationGohanaHealth
आयुष ग्राम माहरा की आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी की ओर से गाँव के राजकीय उच्च विद्यालय में कैंप का आयोजन

गोहाना, 08 जुलाई : आज 8 जुलाई 2025 को जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाक्टर राम अवतार जी के निर्देश अनुसार आयुष ग्राम माहरा की आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी की ओर से गाँव के राजकीय उच्च विद्यालय में कैंप का आयोजन किया गया! स्कूल के बच्चों ने कैंप का लाभ उठाया ।कैंप में डॉक्टर सुरेश कुमार दुग्गल ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की व फार्मासिस्ट यशबीर ने दवाइयां वितरीत की । कैंप में 144 बच्चों ने कैंप का लाभ लिया! आयुष योग सहायक बीरभान, प्रोमिला कौर, योग इंस्टक्टर प्रमिला ने योगासन, प्राणायाम का अभ्यास करवाया व आहार विहार की जानकारी दी!