पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी की घटना में संलिप्त आरोपी को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल

गोहाना, (अनिल जिंदल ), 8 जुलाई : जिले की क्राईम यूनिट गोहाना की पुलिस टीम नें अवैध हथियार तस्करी की घटना में संलिप्त आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बन्टी पुत्र आनंद निवासी शेखपुरा जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 07 जुलाई 2025 को क्राईम यूनिट गोहाना की पुलिस टीम में नियुक्त उप निरीक्षक अमित अपनी पुलिस टीम के साथ बराये गस्त पड़ताल गाँव खानपुर बस अड्डा मौजुद हुँ कि खुफिया जानकारी प्राप्त हई कि बन्टी पुत्र आनन्द निवासी शेखपुरा जिला सोनीपत अवैध पिस्तौल लिए हुए है जो गोहाना गन्नौर रोड पर कासन्डा गाँव मे किसी व्हीकल के इंतजार में ख़डा है अगर तुरंत रेड की जाये तो अवैध हथियार सहित काबु आ सकता है। जो प्राप्त सुचना के आधार पर पुलिस टीम गाँव कासन्डा पहुंची। जो गाँव कासन्डा में गोहाना गन्नौर रोड पर प्राप्त जानकारी अनुसार एक नौजवान लड़का खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस की टीम को देखकर गन्नौर की तरफ तेज-तेज कदमों से पैदल-पैदल चलने लगा। पुलिस टीम द्वारा शक की बिनाह पर नौजवान लडके को काबू करके नामपता पूछा तो नौजवान लड़के ने अपना नाम बन्टी पुत्र आनन्द निवासी शेखपुरा जिला सोनीपत बतलाया। जो शक के आधार पर पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार बन्टी उपरोक्त की तलाशी लेने पर पहनी हुई लोअर की जेब से एक देशी पिस्तौल मैगजीन शुदा बरामद हुआ जो बरामदा पिस्तौल की मैगजीन को निकालकर चैक किया तो मैगजीन से एक जिन्दा रौन्द बरामद हुआ। इस घटना का शस्त्र अधिनियम के तहत थाना सदर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
क्राईम यूनिट गोहाना की अनुसन्धान टीम में नियुक्त सहायक उप निरिक्षक अजय ने अपनी पुलिस टीम के साथ अवैध हथियार की घटना में संलिप्त आरोपी बन्टी पुत्र आनंद निवासी शेखपुरा जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।