Breaking NewsSocialअग्रवाल समाजभिवानी

प्रमुख समाज सेवी मामन चंद गुप्ता की रस्म पगड़ी में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग 

मामन चंद गुप्ता के नाम पर सड़क का नामकरण करने की मांग 

 

भिवानी, (अनिल जिंदल) । जाने-माने समाजसेवी, शहर के दूसरे देहदानी व आल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव मामन चंद गुप्ता की रस्म पगड़ी व शांति सभा में भिवानी, दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों के प्रमुख लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने एक स्वर से मांग की कि समाज सेवा के लिए अपना जीवन और जीवन के बाद भी चिकित्सा अनुसंधान के लिए अपना शरीर दान करने वाले महादानी मामन चंद गुप्ता की स्मृति में भिवानी में किसी सड़क का नामकरण किया जाए।

रस्म पगड़ी का आयोजन मुस्कान बैंक्वेट, ओम रिजॉर्ट्स में हुआ। मामन चंद गुप्ता का विगत 26 जून को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। पूर्व इच्छा के अनुसार उनका अंतिम संस्कार न करके उनके शरीर को दान स्वरूप आल इंडिया मेडिकल कॉलेज (एम्स), नई दिल्ली भेजा गया था ताकि एमबीबीएस कर रहे छात्र उनके शरीर पर चिकित्सा अनुसंधान कर सकें।

———

इनसेट बाक्स

इन संस्थाओं से शोक संदेश भी प्राप्त हुए

प्रयास स्पेशल दिव्यांग स्कूल, भिवानी के अध्यक्ष रामचंद्र मित्तल, सचिव दिनेश गोयल

वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट, भिवानी के अध्यक्ष शिवरतन गुप्ता, अग्रसेन ट्रस्ट भिवानी के प्रधान रामदेव तायल, महासचिव सुरेन्द्र जैन एडवोकेट ,

आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी के महासचिव अशोक बुवानीवाला

ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रधान अनिल कुमार (पप्पू यादव),

वनवासी कल्याण आश्रम हरियाणा के

वेद प्रकाश गुप्ता – पूर्व निगम पार्षद दिल्ली

नॉर्थ बंगाल पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन, सिलीगुड़ी के प्रधान श्यामपाल चौधरी

अखिल कर्नाटक फेडरेशन ऑफ पेट्रोलियम ट्रेडर्स, मैसूर के प्रधान के एम बासव गौड़ा

फेडरेशन ऑफ गुजरात पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन, अहमदाबाद – प्रधान अरविंद भाई ठक्कर

तमिलनाडु पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन, त्रिचि – प्रधान के पी मुरली,

श्री गौशाला ट्रस्ट भिवानी के प्रधान मोहनलाल अग्रवाल व श्री अग्रवाल सभा, भिवानी।

बहुत मिलनसार व धार्मिक प्रवृत्ति के थे मामन चंद

मामन चंद गुप्ता बहुत मिलनसार व धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। भिवानी में हर माह होने वाले भिवानी परिवार मैत्री संघ के निःशुल्क नेत्र एवं चिकित्सा शिविर में उनकी सक्रिय भागीदारी रही। उनके तीन तीन सुपुत्र संजय, दिनेश व राजेश गुप्ता भी सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहते हैं।

————–

जीवन परिचय

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

मामन चंद गुप्ता का नाम उन लोगों में शुमार है जिन्होंने अपने जीवन की शुरुआत को शून्य से शुरू करके एक बहुत अच्छे मुकाम तक पहुंचाया। उन्होंने न केवल व्यापारिक आर्थिक तरक्की की बल्कि सामूहिक स्तर पर अपने फर्ज़ और हक को भी एक परिभाषा दी।

मामन चंद गुप्ता का जन्म 08/12/1941 को भिवानी में हुआ। भिवानी में हालू बाजार की खेमका की गली में उनका कई वर्षों तक निवास रहा और सन् 1979 से अब तक वो 301-302 शिव नगर कॉलोनी में रहे।

4 मई 1961 को उनका विवाह इंदौर की श्रीमती कमला देवी से हुआ था। एक बेटी एवं तीन बेटों के परिवार का संचालन उन्होंने बखूबी निभाया।

वैश्य स्कूल भिवानी से कक्षा 10 तक शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत मामन चंद गुप्ता ने कुछ वर्षों तक अपने बड़े भाई गौरी शंकर गुप्ता के साथ कपड़े का काम किया और उसके बाद सन् 1964 में इंडियन ऑयल कंपनी से मिट्टी का तेल लेकर बेचने का काम किया। कंपनी ने 1966 में उन्हें पेट्रोल पंप अलॉट किया, जो कि गुप्ता ब्रदर्स के नाम से दिनोद गेट पर आज भी सेवाएं दे रहा है।

सन् 1981 में उन्होंने कैल्शियम कार्बोनेट बनाने की एक कंपनी की स्थापना इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर-21, भिवानी में की, जो 2005 तक भिवानी में कार्यरत रही। यह कंपनी इंडो कैमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से केमिकल उत्पादों का काम करने वाली देश की अग्रणी कंपनियों में शुमार है, जिसका पूरे देश एवं विदेशों तक व्यापार फैला हुआ है।

सन् 2003 में मामन चंद गुप्ता ने नवता बहुमुखी लघु उद्योग संस्थान नाम से कार्यरत एक कंपनी का अधिग्रहण किया, जो रेलवे के लिए कुछ पार्ट्स बनाकर सप्लाई करती है। यह कंपनी आज भी शुरुआती उत्पादों के अलावा अन्य बहुत से संबंधित उत्पादों की महत्वपूर्ण आपूर्ति देशभर के रेलवे नेटवर्क में कर रही है।

सामाजिक योगदान:

• मामन चंद गुप्ता भिवानी जिले की कई संस्थाओं में अपना सहयोग और समय देते थे।

• उनकी विशेष रुचि “अपना घर आश्रम”, प्रणामी मंदिर, दादरी रोड के साथ जुड़ी थी।

• हिसार में अंधे बच्चों के आश्रम में कंप्यूटर सेंटर बनाने में उनकी भूमिका अग्रणी रही।

• शिव नगर कॉलोनी के विकास हेतु वे सदैव प्रयासरत रहे।

• सन् 2006 में उन्होंने प्रयागराज स्थित एक्यूप्रेशर संस्था के साथ मिलकर हालू बाजार, भिवानी में एक उपचार केंद्र की स्थापना की, जो 20 वर्षों तक शहर की स्वास्थ्य समस्याओं के निवारण में कार्यरत रहा।

श्री गुप्ता भिवानी परिवार मैत्री संघ की भिवानी इकाई के अध्यक्ष थे और प्रतिमाह चल रहे आंखों के कैंप और नर्सिंग सेवा जैसे नेक कार्यों का संचालन बखूबी निभा रहे थे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button