विधानसभा के मानसून सत्र में विश्वविद्यालयों के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को सेवा सुरक्षा प्रदान करने का शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा ने दिया आश्वासन -हुकटा

रोहतक,( अनिल जिंदल ), 07 जुलाई : हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रैक्टचुअल टीचर्स एसोसिएशन (हुकटा) के प्रतिनिधिमंडल ने रोहतक में शिक्षामंत्री महीपाल ढांडा को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री से विधानसभा के मानसून सत्र में विश्वविद्यालयों में कार्यरत अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को सेवा सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया। शिक्षामंत्री ढांडा ने कहा कि आपकी सेवा सुरक्षा संबंधी फ़ाइल पर हमारे अधिकारी काम कर रहे हैं और आप सब हमारी सरकार पर विश्वास बनाए रखे, हम आप सभी यूनिवर्सिटी के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को सेवा सुरक्षा अवश्य प्रदान करेंगे और सेवा सुरक्षा होने तक हम किसी का भी रोजगार नहीं जाने देंगे।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विजय मलिक और डॉ पुलकित बेरवाल ने सयुंक्त बयान में बताया कि प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विश्वविद्यालयों के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को कॉलेज के एक्सटेंशन लेक्चरर की तरह सेवा सुरक्षा प्रदान करने का वायदा किया था लेकिन टीचिंग की नियमित भर्तियों में हमारे पदों को भरा हुआ नहीं मानने के कारण रोजगार जाने का भय दिन प्रतिदिन सताता रहता है कि हमारा और हमारे से सम्बंधित हजारों परिवारों का इस महंगाई के दौर में गुजारा व जीवन यापन कैसे होगा क्योंकि हम में से बहुत से अपनी आवेदन करने की उम्र पार कर चुके हैं या पार करने वाले हैं। यदि समय रहते हुए सेवा सुरक्षा प्रदान करने का उचित कदम नहीं उठाया गया तो पहले से कार्यरत पात्र अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफ़ेसरों के साथ कभी भी रोजगार जाने की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
इस अवसर पर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से डॉ० रवीश कुमार, डॉ० कपिल, डॉ प्रीति आदि अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर मौजूद रहे।