अस्ताना (कज़ाखस्तान) में आयोजित ग्रेपलिंग वर्ल्ड कप में खेल विश्वविद्यालय के छात्र अंकुश मलिक ने प्राप्त की पांचवीं रैंक

राई / सोनीपत, ( अनिल जिंदल ) 7 जुलाई : कज़ाखस्तान ग्रेपलिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित ग्रेपलिंग वर्ल्ड कप 2025 में खेल विश्वविद्यालय राई, सोनीपत के बी.पी.ई.एस. द्वितीय सेमेस्टर के छात्र अंकुश मलिक ने 66 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांचवां स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता कज़ाखस्तान की राजधानी अस्ताना में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गई थी, जिसमें दुनिया भर के शीर्ष ग्रेपलिंग खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय परिसर में हर्ष और गर्व का माहौल है। कुलपति श्री अशोक कुमार ने छात्र की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा छात्र अंकुश मलिक ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत, हरियाणा और खेल विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। यह न केवल उनके परिश्रम और लगन का फल है, बल्कि हमारे विश्वविद्यालय की खेल-केन्द्रित शिक्षा प्रणाली की भी सफलता है। हम ऐसे विद्यार्थियों को हरसंभव समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा की विश्वविद्यालय का उद्देश्य है छात्रों को न केवल शैक्षणिक रूप से, बल्कि वैश्विक खेल मंचों पर भी तैयार करना। अंकुश मलिक इसका एक उत्कृष्ट उदाहरण हैं।
छात्र अंकुश मलिक ने इस मौके पर कहा, मैं अपने कोच, शिक्षकों और विश्वविद्यालय प्रशासन का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे लगातार प्रोत्साहित किया और सहयोग दिया। मेरा अगला लक्ष्य पदक हासिल करना है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कोचिंग स्टाफ ने भी अंकुश मलिक की मेहनत और अनुशासन की सराहना की। रजिस्ट्रार श्री जसविंदर सिंह ने भी विश्वविद्यालय की ओर से बधाई देते हुए कहा यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय है। ऐसे छात्र अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।