पुलिस ने अवैध हथियार की घटना में संलिप्त दुसरे आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल

गोहाना, (अनिल जिंदल), 6 जुलाई जिले की क्राईम यूनिट गोहाना की पुलिस टीम नें अवैध हथियार की घटना में संलिप्त दुसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी कुलदीप उर्फ ठाकुर पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी खुड़ाना बास जिला महेन्द्रगढ़ का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 12 मई 2025 को क्राईम यूनिट गोहाना की पुलिस टीम में नियुक्त उप निरीक्षक अमित अपनी पुलिस टीम के साथ दौराने गश्त सैक्टर-7 गोहाना की मार्किट में मौजूद था कि खुफिया जानकारी प्राप्त हुई कि बलजीत उर्फ सागर पुत्र महाबीर निवासी गांव मोखरा, जिला रोहतक जिसके पास अवैध हथियार है जो रोहतक में रहता है जो गोहाना में किसी से मिलने आएगा अगर रोहतक रोड़ गोहाना बाईपास पर नाकाबन्दी की जाए तो अवैध हथियार सहित काबू आ सकता है। जो पुलिस टीम सूचना के आधार पर गोहाना से रोहतक रोड़ गोहाना बाईपास पर पहुंचकर नाकाबन्दी शुरू की तो कुछ समय बाद एक नौजवान लड़का गोहाना बाईपास रोड़ से गोहाना की तरफ आता दिखाई दिया। जिसको पुलिस टीम ने शक की बिनाह पर काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम बलजीत उर्फ सागर पुत्र महाबीर निवासी गांव मोखरा जिला रोहतक बतलाया। जो शक के आधार पर पुलिस टीम ने बलजीत उर्फ सागर उपरोक्त की नियमानुसार तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई पजामी से एक देशी पिस्तौल व दो जिन्दा रोंद बरामद हुए। इस घटना का शस्त्र अधिनियम के तहत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
क्राईम यूनिट गोहाना की अनुसन्धान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक अजय ने अपनी पुलिस टीम के साथ अवैध हथियार रखने की घटना में संलिप्त आरोपी बलजीत उर्फ़ सागर पुत्र महाबीर निवासी गाँव मोखरा जिला रोहतक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना मे संलिप्त दुसरे आरोपी कुलदीप उर्फ ठाकुर पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी खुड़ाना बास जिला महेन्द्रगढ़ को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।