मोटरसाईकिल चोरी करने की घटना मे संलिप्त आरोपी को चोरीशुदा मोटरसाईकिल सहित किया गिरफ्तार, न्यायालय मे किया जायेगा पेश

खरखौदा, (अनिल जिंदल ), 6 जुलाई : जिले की क्राईम यूनिट खरखौदा की पुलिस ने नाईट डोमिनेशन के दौरान मोटरसाईकिल चोरी करने की घटना मे संलिप्त आरोपी को चोरीशुदा मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सुखेन्द्र उर्फ भोलू पुत्र रमेश निवासी गांव जौली जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि गत 21 अक्तुबर 2024 को कृष्ण पुत्र आजाद सिह निवासी बरोदा ने थाना शहर गोहाना मे शिकायत दी कि दिनांक 21 अक्तुबर 2024 को सुबह के समय तकरीबन 10.15 AM पर मै अपनी मोटरसाईकिल पर सोनीपत एस0पी0 ऑफिस के लिए चला था जो मै रोहतक रोङ बाईपास से होता हुआ सोनीपत की तरफ जा रहा था । जब मै रोहतक रोङ बाईपास गोहाना से जा रहा था तो तभी पीछे से दो मोटरसाईकिल चालक आए जिन पर दो दो लङके बैठे हुए थे उनमे से एक मोटरसाईकिल चालक ने मेरी मोटरसाइकिल के आगे अपने मोटरसाइकिल अडा दी । और मेरा रास्ता रोक कर चारो लङके मेरे साथ मारपीट करने लगे । जिन मे से एक लङके ने मरे हाथ पर चाकू मारा जो मे अपनी जान बचाने के लिए सीधा रोङ पर भागा और कुछ दुरी पर रोङ के सहारे बने मकानो मे चला गया और लोगो से मदद मागने लगा जो वह लङके मेरे साथ मारपीट करके भाग गये। फिर मैने अपने रिस्तेदार नरेश के पास फोन किया वह मुझे हस्पताल ले कर गया जब मुझे नरेश लेने के लिए आया उस वक्त वह लङके जा चूके थे और मेरी मोटरसाईकल वही पर खङी थी । जब मै अपने बाजू पर हस्पताल मे पट्टी करवाकर वापिस आया तो मुझे वहा पर मेरी मोटरसाईकल नही मिली । जिसे कोई नामपता नामालुम व्यक्ति चोरी करके ले गया है। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना शहर गोहाना की अनुसंधान टीम मे नियुक्त मुख्स सिपाही प्रदीप ने घटना मे संलिप्त आरोपी सुखेन्द्र उर्फ भोलू पुत्र रमेश निवासी गांव जौली जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी को कल न्यायालय मे पेश किया जायेगा।