नगर परिषद की चेयर पर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने किया सूरजमल चौक का लोकार्पण

गोहाना, ( अनिल जिंदल ) 6 जुलाई : गोहाना नगर परिषद ने महाराजा सूरजमल के नाम से एक चौक बनाया है आज इस चौक का लोकार्पण नगर परिषद की चेयर पर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने अपने पति बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पंजाबी महासंघ के अध्यक्ष इंद्रजीत विरमानी के साथ किया | इस मोके पर रजनी इंद्रजीत विरमानी ने कहा कि जाट महासभा ने महाराजा सूरजमल जी की सुंदर और भव्य मूर्ति स्थापित कर हमारे शहर को गौरवशाली इतिहास से जोड़ने का सराहनीय कार्य किया। इस पहल के लिए मैं जाट महासभा का हृदय से धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने महाराजा सूरजमल जी जैसे वीर, न्यायप्रिय और दूरदर्शी महापुरुष की स्मृति को जीवंत बनाए रखा। उनका जीवन हमें हमेशा समाज और राष्ट्र के लिए निस्वार्थ सेवा की प्रेरणा देता रहेगा।
ऐसे महापुरुषों के नाम पर चौक और स्थान बनाना आने वाली पीढ़ियों को उनके आदर्शों से जोड़ता है और शहर की संस्कृति और धरोहर को सहेजने का कार्य करता है।
मुझे आज इस चौक का लोकार्पण करके अपार गर्व और आत्मिक संतोष का अनुभव हुआ। यह न केवल एक ऐतिहासिक क्षण है बल्कि एक जिम्मेदारी भी है कि हम महाराजा सूरजमल जी जैसे महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलते हुए समाज और शहर के विकास में अपना योगदान दें।
नगर परिषद समाज के लोगों की मांग पर समय समय पर समाज के महापुरुषों के नाम पर शहर मे चौक स्थापित करती रही | नगर परिषद ने पुरानी सब्जी मंडी के समीप भव्य गुरुनानक द्वार, कॉलेज मोड़ पर जैन धर्म के संत के नाम पर सुदर्शन द्वार आज इस कड़ी मे महाराजा सूरजमल चौक का लोकार्पण किया गया |
इस अवसर पर वाईस चेयर पर्सन – राजबाला मलिक, अंजु राजोरा, मुकेश देवगन, सुनील, नरेंद्र कुमार, जगदीश राय, निपुण सहारावत, विनोद राजोरा, राजेश (सोनू), संजय सैनी, संजय दुहान, विनोद सहारावत, वीरेंद्र बरवाला, नरेंद्र गहलावत, बिजेंद्र सिंह, कपूर नरवाल जी, राजेश थरेजा, विकास, सनी, रविंदर, सुरेश, विनय बजाज, वेद प्रकाश मेहता सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनते हुए महाराजा सूरजमल जी को नमन किया।