जिला गोहाना भाजपा के कार्यकर्ताओं ने श्यामाप्रसाद मुखर्जी को किया नमन

गोहाना, 6 जुलाई : रविवार को गोहाना जिला भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक की अध्यक्षता में सोनीपत रोड़ स्थित जिला कार्यालय में जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मोत्सव मनाते हुए श्रद्धासुमन अर्पित कर उनको नमन किया।
मीटिंग में जिला प्रभारी डॉ.किरण कलकल का सानिध्य रहा। बिजेंद्र मलिक ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल में उद्योग मंत्री थे। उन्होंने 1950 में मंत्रीपद से इस्तीफा इसलिए दिया था कि “एक देश में दो विधान दो निशान नहीं चलेंगे। “उन्होंने 21अक्तुबर 1951 को भारतीय जनसंघ की स्थापना की। डॉ.किरण कलकल ने कहा कि उनके जीवन मूल्यों को आत्मसात करने की आवश्यकता है।
इस मौके पर उनके साथ पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ.धर्मवीर नांदल, नगर परिषद की चेयर पर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी के पति और पंजाबी महासंघ के अध्यक्ष राजू विरमानी, डॉ. ओम प्रकाश शर्मा, बलराम कौशिक, डॉ.रमेश कश्यप, महेंद्र चिड़ाना, भूपेंद्र मुदगिल, जस्सी खुराना, विपिन गोयल, ओमवीर वत्स, जितेन्द्र शर्मा, सूरजमल शर्मा, शेर सिंह बेडवाल, डॉ.राममेहर राठी, वजीर नरवाल, सूरत सिंह, संजय दहिया, स्वामी जसमेर देशवाल, संत राम बाल्मिकी, राजू पटवा, अमित बाल्मिकी, प्रवीण कश्यप, प्रवीण कपूर, सतपाल, नरेश देवी, प्रसन्नी मलिक, सत्यवती, कमलेश आदि उपस्थित रहे।