गोहाना के बाल भारती विद्यापीठ में लगाई गई ग्रीष्मा वकाश गृह कार्य की प्रदर्शनी

गोहाना, (अनिल जिंदल), 5 जुलाई : गोहाना के बरोदा रोड स्थित बाल भारती विद्यापीठ में आज एक अनोखी प्रदर्शनी लगाई गई । इस प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा ग्रीष्मावकाश में परिश्रम पूर्वक किए गए गृह कार्य को प्रदर्शित किया गया ।
प्रधानाचार्य सुमन कौशिक ने बताया कि क्योंकि ग्रीष्मावकाश गृह कार्य करने में छात्रों के साथ-साथ प्राथमिक कक्षाओं के अभिभावकों का भी परिश्रम लगता है और इनके परिश्रम की उचित प्रशंसा भी होनी ही चाहिए यही विचार कर विद्यालय ने इस प्रदर्शनी के आयोजन का निर्णय लिया। छात्रों ने ग्रीष्मावकाश के गृह कार्य में बहुत ही सुंदर-सुंदर चार्ट बनाए हुए थे और लेखन पुस्तिकाओं को भी बड़े अच्छे ढंग से सजाया हुआ था । कुछ बच्चों की तो लिखाई कितनी सुंदर थी कि देखने में लग रहा था कि कहीं टाइप तो नहीं किया हुआ ।
अभिभावकों ने बताया कि इस अनुभव से उन्हें एक नई दृष्टि मिली उन्हें अन्य छात्रों के किए गए कार्य से नए विचार मिले और कार्य को और अच्छे तरीके से करने का प्रोत्साहन भी मिला । जब किसी परिश्रम को प्रशंसा मिलती है वह स्वाभाविक ही कर्ता का उत्साह बढ़ाता है ।